मुलायम से मिलने के बाद अमर सिंह ने की मोदी की तारीफ, कहा- मुझे मोदी पर गर्व है

समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने फिर से केंद्र सरकार के नोटबंदी की फैसले की तारीफ की है. अमर सिंह सोमवार को मुलायम सिंह यादव से मिलने उनके दिल्ली स्थित आवास पर पहुंचे.

Advertisement
मुलायम से मिलने के बाद अमर सिंह ने की मोदी की तारीफ, कहा- मुझे मोदी पर गर्व है

Admin

  • November 28, 2016 4:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ : समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने फिर से केंद्र सरकार के नोटबंदी की फैसले की तारीफ की है. अमर सिंह सोमवार को मुलायम सिंह यादव से मिलने उनके दिल्ली स्थित आवास पर पहुंचे. यहां ​से निकलने के बाद उन्होंने कहा कि उन्हें मोदी पर गर्व है. 
 
अमर सिंह ने कहा कि विमुद्रीकरण के खिलाफ सपा के कुछ वरिष्ठ नेताओं के बयानों से वह नाखुश थे. इसी सिलसिले में ही वह नेताजी से मिले थे. उन्होंने नोटबंदी का समर्थन करते हुए पीएम मोदी की तारीफ की और कहा कि उन्हें मोदी पर गर्व है. 
 
पार्टी के लिए विरोध में शामिल हुआ 
साथ ही अमर सिंह ने इसे अपने निजी विचार बताते हुए कहा कि वह आजाद हैं, गुलाम नहीं. अब इस बयान के बाद पार्टी में उनके खिलाफ आवाज उठने लगी है. विरोध प्रदर्शन में शामिल होने को लेकर उन्होंने कहा कि पार्टी ने कहा था कि गोला बनाओ सरकार के विरोध में इसलिए वह गोले में खड़े हो गये. नरेश अग्रवाल के कहने पर उन्होंने ऐसा किया. 
 
इससे पहले अमर सिंह ने रविवार को कहा था, ‘अगर पार्टी का व्हिप होगा और मुझे नोटबंदी के खिलाफ वोट नहीं देना होगा तो मैं राज्यसभा की सदस्यता छोड़ दूंगा. अगर मुझे सदस्यता से मोह होगा तो मैं नोटबंदी के खिलाफ वोट दूंगा, जिससे की सदस्यता न जाए.’

Tags

Advertisement