Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • विदेशी चंदा मामले में कांग्रेस और बीजेपी की याचिका पर सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट

विदेशी चंदा मामले में कांग्रेस और बीजेपी की याचिका पर सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट

कांग्रेस और बीजेपी ने विदेशों से मिले चंदा मामले में सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट में गुहार लगाई है. दोनों पार्टियों ने इस मामले में दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुनवाई के लिए याचिका दाखिल की थी. जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट मामले की सुनवाई के लिए तैयार हो गया है.

Advertisement
  • November 28, 2016 3:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : कांग्रेस और बीजेपी ने विदेशों से मिले चंदा मामले में सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट में गुहार लगाई है. दोनों पार्टियों ने इस मामले में दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुनवाई के लिए याचिका दाखिल की थी. जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट मामले की सुनवाई के लिए तैयार हो गया है. 
 
बीजेपी और कांग्रेस ने अपनी याचिका में कानून के तहत जांच करने के हाई कोर्ट के आदेश पर तत्काल अंतरिम रोक लगाने की भी मांग की है. 
 
बता दें कि दिल्ली हाई कोर्ट ने गैर सरकारी संगठन एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म [एडीआर] की जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए कांग्रेस और भाजपा को मिले विदेशी चंदे पर सरकार और चुनाव आयोग को कानून के मुताबिक छह महीने के भीतर कार्रवाई करने का आदेश दिया था. यह मामला इंग्लैंड की कंपनी वेदांता की सहयोगी स्टरलाइट एंड सीसा कंपनी से चंदा लेने का था। इस कंपनी ने कांग्रेस और भाजपा दोनों ही दलों को चंदा दिया है.
 

Tags

Advertisement