नई दिल्ली : नोटबंदी के 19वें दिन भी यदि आप कैश के लिए एटीएम की लाइन में लगे हैं तो आप वाकई देश-दुनिया से बेखबर हैं, क्योंकि पेट्रोल पंप, बिग बाजार और वी-मार्ट के साथ-साथ औला कैब से भी आप कैश निकाल सकते हैं.
नोटबंदी से आमजनों की परेशानियों को देखते हुए ओला कैब ने भी मोबाइल एटीएम सेवा शुरु की है. अब आप डेबिट कार्ड से ओला कैब से भी 200 रुपये कैश निकाल सकते हैं. कैब कहां खड़ी है इसकी जानकारी आपको ओला कैब की ऐप से मिल जाएगी.
इस सेवा के लिए ओला भारतीय स्टेट बैंक और पंजाब नेशनल बैंक के साथ साझेदारी कर रही है. ओला ने इससे पहले इस सेवा की शुरूआत कोलकाता और हैदराबाद में की थी जो काफी सफल रही. इन शहरों में कंपनी ने पीएनबी, एसबीआई और आंध्रा बैंक के साथ साझेदारी की थी.
बता दें कि 8 नवंबर की आधी रात से 500 और 1000 के नोट बंद होने से लोगों को नकदी की काफी समस्या हो रही है. बैंकों और एटीएम के बाहर लंबी-लंबी कतार लग रही हैं. इसे देखते हुए सरकार ने देश के 3700 पेट्रोल पंपों पर पॉइंट ऑफ सेल्स (पीओएस) मशीनों सेवा शुरु की, जिसके तहत आप डेबिट कार्ड से स्वाईप कर 2000 रुपये कैश निकाल सकते हैं.