नई दिल्ली. मलेशियाई जिमनास्ट फराह की ड्रेस पर इन दिनों जबरदस्त बहस छिड़ गई है. दरअसल, साउथ एशियन गेम्स में गोल्ड जीतने वाली इस युवा खिलाड़ी की ड्रेस को इस्लाम के खिलाफ बताया गया है. सोशल मीडिया पर हजारों लोग फराह के समर्थन और विरोध में लिख रहे हैं. राहत की खबर है कि मलेशिया के खेल […]
नई दिल्ली. मलेशियाई जिमनास्ट फराह की ड्रेस पर इन दिनों जबरदस्त बहस छिड़ गई है. दरअसल, साउथ एशियन गेम्स में गोल्ड जीतने वाली इस युवा खिलाड़ी की ड्रेस को इस्लाम के खिलाफ बताया गया है. सोशल मीडिया पर हजारों लोग फराह के समर्थन और विरोध में लिख रहे हैं.
राहत की खबर है कि मलेशिया के खेल मंत्री खैरी जमालुद्दीन ने आलोचकों से फराह की ड्रेस की जगह उसके गोल्ड मेडल पर ध्यान देने की अपील की है. वहीं खुद फऱाह ने भी ट्वीट किया है कि ‘खाली बर्तन ज्यादा शोर करते हैं.
Empty cans make the most noise
— Farah Ann Abdul Hadi (@farahannhadi) June 12, 2015