Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • 16 दिन बाद खुले सर्राफा बाजार पर दिखा नोटबंदी का असर, सोने की कीमतों में 1750 रु की गिरावट

16 दिन बाद खुले सर्राफा बाजार पर दिखा नोटबंदी का असर, सोने की कीमतों में 1750 रु की गिरावट

एनसीआर में सर्राफा बाजार सोमवार को 16 दिन के बाद खुले. नोटबंदी के कारण सोने की कीमतों पर भारी बिकवाली दबाव देखा गया. जिसके कारण सोना 1750 रुपये टूटकर 29,400 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ. वहीं चांदी की कीमतों में 3100 रुपये की गिरावट दर्ज की गई. आज चांदी 41,600 रुपये पर बंद हुई.

Advertisement
  • November 28, 2016 12:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : एनसीआर में सर्राफा बाजार सोमवार को 16 दिन के बाद खुले. नोटबंदी के कारण सोने की कीमतों पर भारी बिकवाली दबाव देखा गया. जिसके कारण सोना 1750 रुपये टूटकर 29,400 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ. वहीं चांदी की कीमतों में 3100 रुपये की गिरावट दर्ज की गई. आज चांदी 41,600 रुपये पर बंद हुई.
 
राष्ट्रीय राजधानी में सोना 99.9 प्रतिशत शुद्धता के भाव 1750 रुपये टूटकर 29400 रुपये प्रति दस ग्राम रहे. वहीं गिन्नी की कीमतें 200 रुपए टूटकर 24400 रुपये प्रति आठ ग्राम रहीं. बता दें कि इससे पहले 10 नवंबर को सोना 31,150 रुपये प्रति दस ग्राम व चांदी 44,700 रुपये प्रति किलो बंद हुई थी. 
 
बता दें कि नोटबंदी के कारण स्थानीय स्वर्ण व आभूषण प्रतिष्ठान 11 नवंबर से बंद थे. नोटबंदी के बाद आयकर विभाग ने 10 नवंबर को दरीबां कलां, चांदनी चौक व करोल बाग सहित राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के अनेक इलाकों में सर्वे किया था. 
 

Tags

Advertisement