कांग्रेस में शामिल होने के बाद बोलीं सिद्धू की पत्नी ने दिए संकेत, जल्द ही आएंगे ‘वो’

पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी और नवजोत कौर सिद्धू कांग्रेस में शामिल हो गए. सोमवार को नई दिल्ली में कैप्टन अमरिंदर सिंह की मौजूदगी में नवजोत कौर सिद्धू और पूर्व हॉकी खिलाड़ी परगट सिंह भी कांग्रेस में शामिल हो गए.

Advertisement
कांग्रेस में शामिल होने के बाद बोलीं सिद्धू की पत्नी ने दिए संकेत, जल्द ही आएंगे ‘वो’

Admin

  • November 28, 2016 11:50 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी और नवजोत कौर सिद्धू कांग्रेस में शामिल हो गए. सोमवार को नई दिल्ली में कैप्टन अमरिंदर सिंह की मौजूदगी में नवजोत कौर सिद्धू और पूर्व हॉकी खिलाड़ी परगट सिंह भी कांग्रेस में शामिल हो गए. 
 
नवजोत सिंह सिद्धू के कांग्रेस में आने के सवाल पर नवजोत कौर ने कहा कि- हम दो शरीर एक आत्मा हैं, फिर एक-दूसरे के बिना कब तक रह पाएंगे. ये एक इशारा है कि जल्दी ही सिद्धू भी कांग्रेस के साथ जुड़ सकते हैं.
कुछ समय पहले पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू और उनकी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद उनके अलग से मोर्चा बनाने की भी खबर थी लेकिन बैंस ब्रदर्स के आप में शामिल हो जाने के बाद यह साफ हो गया था कि वो कांग्रेस में शामिल होंगी. कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू भी जल्दी ही कांग्रेस पार्टी का दामन थाम सकते हैं. 
 
बीजेपी का छोड़ दिया था दामन 
क्रिकेटर से नेता बने नवजोत सिंह सिद्धू ने सितंबर में बीजेपी से इस्तीफा दे दिया था. बीजेपी के राज्यसभा सांसद रहे सिद्धू ने 18 जुलाई को सदस्यता छोड़ दी थी. तभी यह तय हो गया था कि वो बीजेपी से औपचारिक तौर पर भी पूरी तरह अलग हो जाएंगे.
 
राज्यसभा से इस्तीफा देने के बाद से ही सिद्धू के आम आदमी पार्टी में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही थीं लेकिन वहां बात नहीं बनी. माना जाता है कि सिद्धू सीएम कैंडिडेट बनना चाहते थे लेकिन आम आदमी पार्टी इसके लिए तैयार नहीं हुई.

Tags

Advertisement