नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक योजना के तहत ओर से गरीबों के खाते 2-2 लाख रुपए देने का काम शुरू हो गया है. लेकिन यह पैसा झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले लोगों को दिया जाएगा ताकि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उनका घर का सपना पूरा हो सके.
प्रधानमंत्री मोदी ने इस योजना की शुरुआत आगरा में की है. इसके तहत EWS ओर LIG श्रेणी के परिवारों को घर उपलब्ध कराए जाएंगे. EWS में वह परिवार शामिल हैं जिनकी सलाना आय 3 लाख से कम है.
वहीं LIG में वह परिवार हैं जिनकी सालाना आय 3 से 6 लाख के बीच है. मतलब यह योजना सिर्फ गरीबों के लिए है. इस योजना पर 25 जून 2015 को सरकार ने सहमति दी थी और इस साल 3 नवंबर ऑनलाइन आवेदन भी शुरू कर दिया गया है.
तीन चरणों में पूरी होगी योजना
पहला चरण : इस योजना का पहला शुरू हो चुका है जो मार्च 2017 तक चलेगा.
दूसरा चरण : अप्रैल 2017 से मार्च 2019 तक चलेगा.
तीसरा चरण : अप्रैल 2019 से मार्च 2022 तक चलेगा.
कितना देगी सरकार
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर लेने वालों के लिए केंद्र सरकार 2 लाख 30 हजार रुपए की मदद करेगी. मतलब अगर आप 6 लाख रुपए की कीमत वाले घर के लिए लोन चाहते हैं तो इसमें आपको 3 लाख 70 हजार रुपए ब्याज के साथ लोन जमा करना होगा बाकी 2 लाख 30 रुपए केंद्र सरकार देगी.
ज्यादा जानकारी के लिए टोल फ्री नंबरों से संपर्क करें
1800-11-3377
1800-11-3388
1800-11-6163