Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • नोटबंदी के खिलाफ भारत बंद बेअसर… देश में ज्यादातर जगह खुली रहीं दुकानें

नोटबंदी के खिलाफ भारत बंद बेअसर… देश में ज्यादातर जगह खुली रहीं दुकानें

कालेधन पर रोक लगाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नोटबंदी के फैसले को लेकर विपक्ष ने बुलाए भारत बंद और जन आक्रोश दिवस का कुछ खास असर नहीं दिखा. पश्चिम बंगाल, गुडगांव, दिल्ली, नोएडा, जम्मू-कश्मीर आदी में भी भारत बंद का असर नहीं दिखा.

Advertisement
  • November 28, 2016 9:38 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. कालेधन पर रोक लगाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नोटबंदी के फैसले को लेकर विपक्ष ने बुलाए भारत बंद और जन आक्रोश दिवस का कुछ खास असर नहीं दिखा. पश्चिम बंगाल, गुडगांव, दिल्ली, नोएडा, जम्मू-कश्मीर आदी में भी भारत बंद का असर नहीं दिखा. सामान्य दिनों की तरह लोगों की दुकानें खुली दिखीं और आवाजाही चालू रही. वहीं कर्नाटक में भी लेफ्ट का भारत बंद फ्लॉप रहा. 
 
 
भारत बंद का दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में कोई खास असर नहीं दिखा, आम दिनों की तरह यहां हालात सामान्य रहे और बसें-गाड़ियां यहां सड़कों पर दौड़ती नजर आईं. हालांकि उत्तर प्रदेश में बंद का मिलाजुला असर देखने को मिला मेरठ में दुकाने खुली रहीं वहीं गोरखपुर में कई जगहों पर दुकानें बंद दिखीं. 
 
 
जम्मू में भारत बंद का असर नहीं दिखा, वहां और दिनों से ज्यादा हालात सामान्य रहे. वहां हर हालात से निपटने के लिए पुलिस बल की तैनाती की गई है. बता दें कि नोटबंदी के खिलाफ वामपंथी दलों का ‘भारत बंद’ और कांग्रेस का ‘जनाक्रोश’ पूरे देश में शुरू किया. विपक्षी दलों के नेता सदन से लेकर सड़क तक मैदान में हैं और मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं.
 
विपक्ष ने किया भारत बंद और जन आक्रोश दिवस
उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने इस बंद को सांकेतिक समर्थन दिया है लेकिन दोनों दलों ने मैदान में उतरने से साफ इनकार कर दिया है. हालांकि इलाहाबाद में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं की ओर से ट्रेनें रोके जाने की खबर जरूर मिली है. वहीं कांग्रेस ने भी भारत बंद से दूरी बना रखी है लेकिन उत्तर प्रदेश  में उसके नेता जनाक्रोश दिवस मनाने का फैसला किया है.
 
 
वामपंथी दलों ने भारत बंद की घोषणा के साथ ही बिहार में ट्रेन रोक कर अपना विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है. बिहार के दरभंगा में जहां संपर्क क्रांति एक्सप्रेस को रोका गया तो वहीं जहानाबाद में जनशताब्दी एक्सप्रेस को भी रोक दिया गया है.

Tags

Advertisement