नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट ने बिहार के बाहुबली नेता शहाबुद्दीन के मामले में सुनवाई करते हुए कई अहम सवाल खड़ किए हैं. कोर्ट ने कहा है कि क्यों ना शहाबुद्दीन के सारे केस बिहार से दिल्ली ट्रांसफर कर दिए जाएं.
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि केस ट्रांसफर करने के साथ-साथ क्यों ना शहाबुद्दीन को भी बिहार से दिल्ली के तिहाड़ जेल में ट्रांसफर कर दिया जाए. शहाबुद्दीन के मामले में कोर्ट मंगलवार को अगली सुनवाई करेगा.
कोर्ट ने कहा है कि शहाबुद्दीन का मामला इंडियन क्रिमिनोलॉजी में गवाहों की सुरक्षा और फेयर ट्रायल की एक परीक्षा है. कोर्ट ने कहा कि वो तय कर सकता है कि शहाबुद्दीन पर चल रहे 45 केस दिल्ली ट्रांसफर किए जाएं या नहीं.
रिपोर्ट्स है कि सीबीआई ने पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या की जांच की रिपोर्ट कोर्ट में सौंपते हुए कहा था कि इस केस को दिल्ली शिफ्ट करना ही उचित है. इस मामले में शहाबुद्दीन ने अपना विरोध दर्ज कराते हुए कहा है कि उन्हें सिर्फ इसलिए ट्रांसफर नहीं किया जा सकता क्योंकि मीडिया उन्हें अपराधी मानती है. शहाबुद्दीन ने इसके पीछे राजनीतिक साजिश होने की भी बात कही है.
बता दें कि पटना हाईकोर्ट ने 7 सितंबर को शहाबुद्दीन की जमानत याचिका मंजूर कर ली थी, जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने पटना हाईकोर्ट के फैसले को रद्द करते हुए शहाबुद्दीन की जमानत याचिका खारिज कर दी थी. कोर्ट ने यह फैसला बिहार सरकार और चंद्रकेश्वर प्रसाद की याचिका पर लिया था.