नई दिल्ली. कालेधन पर रोक लगाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नोटबंदी के फैसले पर दिल्ली के मुख्यमंत्री आए दिन ट्वीट करते रहते हैं. केजरीवाल लगातार ट्विटर के माध्यम से नोटबंदी के फैसले का विरोध कर रहे हैं. इसी विरोध करने के चक्कर में आज केजरीवाल ने ऐसा ट्वीट कर दिया जिसे लेकर उनकी खासी किरकिरी हो गई है.
केजरीवाल ने केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा से ट्वीट करके यह सवाल पूछा था कि क्या वो अपनी बेटी की शादी में चेक से पेमेंट कर रहे हैं, जिस पर अब महेश शर्मा ने उन्हें जानकारी सही करने की सलाह दे दी.
महेश शर्मा ने ट्वीट कर कहा कि केजरीवाल अपनी जानकारी सही कर लें उनकी बेटी की नहीं बेटे की शादी है. उन्होंने कहा, ‘अपनी जानकारी सही कीजिए. मेरे बेटे की शादी है. जीहां सभी पेमेंट बैंक के माध्यम से की जा रही है.’
बता दें कि केजरीवाल ने आज ट्वीट किया था, ‘बीजेपी सांसद महेश शर्मा की बेटी की शादी है. क्या सारी चेक से पेमेंट कर रहे हैं? क्या ढाई लाख रुपये में शादी हो रही है? उनके नोट कैसे बदले गए?’
इससे पहले भी केजरीवाल ने नोटबंदी के विरोध में ट्वीट कर कहा था कि इस फैसले से आम जनता को परेशानी हो रही है और जिनके पास असल में कालाधन है उन्हें किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो रही है.