Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • लोकसभा में बोले राजनाथ सिंह, नोटबंदी पर सदन में बयान देंगे PM मोदी

लोकसभा में बोले राजनाथ सिंह, नोटबंदी पर सदन में बयान देंगे PM मोदी

विपक्ष के हंगामें के बीच लोकसभा में सोमवार को राजनाथ सिंह ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सदन में नोटबंदी के मुद्दे पर बयान देंगे. अब लोकसभा स्पीकर चर्चा के नियम तय करें, हम चर्चा के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. चर्चा जरुर होनी चाहिए, केंद्र हमेशा चर्चा चाहता था.

Advertisement
  • November 28, 2016 7:14 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. विपक्ष के हंगामें के बीच लोकसभा में सोमवार को राजनाथ सिंह ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सदन में नोटबंदी के मुद्दे पर बयान देंगे. अब लोकसभा स्पीकर चर्चा के नियम तय करें, हम चर्चा के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. चर्चा जरुर होनी चाहिए, केंद्र हमेशा चर्चा चाहता था. उन्होंने आगे कहा कि नोटबंदी पर पूरा देश मोदी सरकार के साथ है. 
 
वहीं भारी हंगामें के चलते लोकसभा की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित कर दी है और राज्यसभा में पीएम मोदी की मौजूदगी की मांग पर जारी हंगामे के बाद राज्यसभा दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई है. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की अगुवाई में संसद परिसर में मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी हो रही है. 
 
जहां वामपंथी दलों ने आज नोटबंदी के विरोध में भारत बंद का ऐलान कर दिया है तो वहीं कांग्रेस, टीएमसी और जेडीयू आक्रोश दिवस मना रहा है. हालांकि कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा है कि कांग्रेस भारत बंद का समर्थन नहीं करती क्योंकि उससे जनता को परेशानी होगी, लेकिन उनकी पार्टी नोटबंदी के विरोध में जन आक्रोश दिवस मना रही है. 

Tags

Advertisement