नई दिल्ली. नोटबंदी के खिलाफ वामपंथी दलों का ‘भारत बंद’ और कांग्रेस का ‘जनाक्रोश’ पूरे देश में शुरू हो गया है. विपक्षी दलों के नेता सदन से लेकर सड़क तक मैदान में हैं.
देश के अलग-अलग हिस्सों से तस्वीरें भी आ रही हैं. हालांकि अभी यह कह पाना मुश्किल है कि मोदी सरकार के नोटबंदी के फैसले के खिलाफ विपक्षी दलों की ये कवायद कितनी सफल हो पाएगी.
उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने इस बंद को सांकेतिक समर्थन दिया है लेकिन दोनों दलों ने मैदान में उतरने से साफ इनकार कर दिया है.
हालांकि इलाहाबाद में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं की ओर से ट्रेनें रोके जाने की खबर जरूर मिली है. वहीं कांग्रेस ने भी भारत बंद से दूरी बना रखी है लेकिन उत्तर प्रदेश में उसके नेता जनाक्रोश दिवस मनाने का फैसला किया है.
कांग्रेस की इस कवायद को अब नोटबंदी के खिलाफ प्रदर्शन से ज्यादा उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव प्रचार के स्टंट के तौर पर देखा जा रहा है.
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से 8 नवंबर की रात अचानक 500 और 1000 के नोट बंद कर देने के फैसले से पूरे देश में नगदी की समस्या हो गई है.
बीते 19 दिनों से एटीएम और बैंकों के सामने कतारें लग गई हैं. लोगों को अच्छी-खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने इस बात का भी कई बार ऐलान किया है कि कालेधन और जाली नोटों के खिलाफ की गई इस कार्रवाई में शुरू में कुछ दिक्कतों का सामाना जरूर करना पड़ेगा.
पीएम मोदी ने देश की जनता से 50 दिनों तक कष्ट सहने की अपील भी की है. आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल ने भी कहा है कि अब बैंकों पर से दबाव कम होने लगा है और नगदी की समस्या अब धीरे-धीरे ठीक हो रही है.
कोलकाता में नहीं दिखा असर
नोटबंदी के खिलाफ बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी खूब बयान दिए हैं वहीं वामदलों ने भारत बंद बुलाया है लेकिन दोनों पार्टियों के गढ़ बंगाल में इसका कोई असर नहीं दिख रहा है.
नोटबंदी के खिलाफ प्रदर्शन में ममता बनर्जी ने किया कार्यकर्ताओं को संबोधित
वामदल मोर्चे के संयोजक बिमान बोस ने भी कार्यकर्ताओं के साथ मोर्चा संभाला.
कश्मीर भी सामान्य
आम तौर पर हमेशा अशांत रहने वाले कश्मीर मे भी भारत बंद का कोई असर नहीं दिख रहा है.
झारखंड मुक्ति मोर्चा यानी JMM के प्रमुख हेमंत सोरेन (49) का बतौर मुख्यमंत्री यह चौथा…
बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको सोमवार को पाकिस्तान के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे। इस…
नई दिल्ली: विश्व हिंदू परिषद के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार ने बांगलादेश में हिन्दुओं के…
मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महा विकास अघाड़ी गठबंधन को मिली करारी हार के अब…
सय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में हार्दिक पांड्या ने एक ही ओवर में 29 रन…
नई दिल्ली: पड़ोसी देश पाकिस्तान से लगातार आतंकी हमलों और हिंसक घटनाओं की खबरें आ…