Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा पर केजरीवाल ने साधा निशाना, कहा- ढाई लाख में कर रहे हैं बेटी की शादी ?

केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा पर केजरीवाल ने साधा निशाना, कहा- ढाई लाख में कर रहे हैं बेटी की शादी ?

कालेधन पर रोक लगाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नोटबंदी के फैसले को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी सांसद महेश शर्मा पर जोरदार हमला किया है. केजरीवाल ने कहा है कि क्या महेश शर्मा भी अपनी बेटी की शादी ढाई लाख रुपये में कर रहे हैं.

Advertisement
  • November 28, 2016 7:06 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: कालेधन पर रोक लगाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नोटबंदी के फैसले को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी सांसद महेश शर्मा पर जोरदार हमला किया है. केजरीवाल ने कहा है कि क्या महेश शर्मा भी अपनी बेटी की शादी ढाई लाख रुपये में कर रहे हैं.
 
उन्होंने ट्वीट कर यह बात कही. केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, ‘बीजेपी सांसद महेश शर्मा की बेटी की शादी है. क्या सारी चेक से पेमेंट कर रहे हैं? क्या ढाई लाख रुपये में शादी हो रही है? उनके नोट कैसे बदले गए?’
 
बता दें कि नोटबंदी के फैसले के बाद केंद्र सरकार ने जिनके घर शादी है उनको हो रही परेशानियों को ध्यान में रखते हुए शादी के लिए बैंक से इकट्ठे 2.5 लाख रुपये निकलवाने की मंजूरी दी थी. जिसके लिए लोगों को शादी के कार्ड के साथ-साथ कुछ जरूरी कागज भी दिखाने का प्रावधान है.
 
केजरीवाल ने इसी सुविधा पर सवाल उठाते हुए कहा है कि क्या महेश शर्मा केवल 2.5 रुपये में अपनी बेटी की शादी करवा रहे हैं. बता दें कि केजरीवाल लगातार नोटबंदी के फैसले का विरोध कर रहे हैं.
 
 
इसके पहले भी उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि इस फैसले से आम जनता को परेशानी हो रही है और जिनके पास असल में कालाधन है उन्हें किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो रही है.
 
 
बता दें कि केजरीवाल के अलावा कांग्रेस से लेकर लगभग सभी विपक्षी दल नोटबंदी के फैसले का विरोध कर रहे हैं. इस विरोध में आज वाम दलों ने भारत बंद का ऐलान किया है तो वहीं कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दल जन आक्रोश दिवस मना रहे हैं.
 
 

Tags

Advertisement