नई दिल्ली: गांव, गरीब, किसान, समाज और देश की बेहतरी के लिए अगर मन में कुछ करने का जज्बा हो तो इंसान रास्ता ढूंढ ही लेता है. इंडिया न्यूज़ के मैनेजिंग एडिटर राणा यशवंत भी उन्हीं चंद लोगों में से एक हैं, जो अपनी सोच-समझ के बलबूते कुछ अलग करने का जज्बा रखते हैं.
यही वजह है कि उन्हें रेक्स कर्मवीर ग्लोबल फेलोशिप संस्था ने राणा यशवंत को चुना. राणा यशवंत ने पत्रकारिता की दुनिया में एक और बड़ी कामयाबी हासिल की है. उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए रेक्स कर्मवीर फेलोशिप अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है.
उन्होंने सम्मान समारोह में सम्मानित होने के बाद कहा कि हर आदमी इस दुनिया को बेहतर बनाने की कोशिश में लगा हुआ है और अगर इन तमाम कहानियों को जोड़ दिया जाए तो जिंदगी की एक नदी बन जाएगी. उन्होंने कहा, ‘एक मीनिंगफुल जर्नलिस्म के लिए वो कहानियां मेरे लिए बहुत जरूरी हैं, जो आपकी है या जो आपके जरिए चलती हैं.
गुड़गांव के डीपीएस स्कूल में चल रहे तीन दिन के इस कॉन्क्लेव में समाज के लिए प्रेरणा बनी कई हस्तियों को इस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. इस दौरान राणा यशवंत ने मीडिया और समाज में उनकी भूमिका पर पूछे गए सवालों के जवाब भी दिए.