Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पात्रा ने विपक्ष के ‘भारत बंद’ पर साधा निशाना, कहा- जिनका हुआ ‘जा-कोष’, वो दिखा रहे हैं ‘आ-क्रोश’

पात्रा ने विपक्ष के ‘भारत बंद’ पर साधा निशाना, कहा- जिनका हुआ ‘जा-कोष’, वो दिखा रहे हैं ‘आ-क्रोश’

नोटबंदी पर विरोध प्रदर्शन के लिए सोमवार को विपक्ष ने भारत बंद और आक्रोश दिवस मनाने पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) प्रवक्ता संबित पात्रा ने चुटकी ली है. पात्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि जिनका हुआ है "जा-कोष" (Cash gone) वो दिखा रहें है आज "आ-क्रोश (Aakrosh)

Advertisement
  • November 28, 2016 4:33 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. नोटबंदी पर विरोध प्रदर्शन के लिए सोमवार को विपक्ष ने भारत बंद और आक्रोश दिवस मनाने पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) प्रवक्ता संबित पात्रा ने चुटकी ली है. पात्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि जिनका हुआ है “जा-कोष” (Cash gone) वो दिखा रहें है आज “आ-क्रोश (Aakrosh).
 
 
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नोटबंदी के फैसले का विपक्ष लगातार विरोध कर रहा है और विपक्ष आज भारत बंद और आक्रोश दिवस मना रहा है. जहां वामपंथी दलों ने आज नोटबंदी के विरोध में भारत बंद का ऐलान कर दिया है तो वहीं कांग्रेस, टीएमसी और जेडीयू आक्रोश दिवस मना रहा है.
 
 
हालांकि कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा है कि कांग्रेस भारत बंद का समर्थन नहीं करती क्योंकि उससे जनता को परेशानी होगी, लेकिन उनकी पार्टी नोटबंदी के विरोध में जन आक्रोश दिवस मना रही है. वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी कहा था कि उनकी पार्टी भारत बंद का समर्थन नहीं करती है और इसमें शामिल भी नहीं होगी.
 
 
बता दें कि विपक्ष लगातार नोटबंदी के फैसले का विरोध कर रहा है. संसद में भी इसके विरोध में आए दिन हंगामा हो रहा है. भारत बंद के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सरकार कालेधन के विरोध में नोटबंदी कर रही है तो वहीं विपक्ष भारत बंद करने में लगा हुआ है.

Tags

Advertisement