Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • नाभा जेल से फरार हुए आतंकी हरमिंदर सिंह को दिल्ली-पंजाब पुलिस ने किया गिरफ्तार

नाभा जेल से फरार हुए आतंकी हरमिंदर सिंह को दिल्ली-पंजाब पुलिस ने किया गिरफ्तार

नाभा जेल ब्रेक कांड में पुलिस को दूसरी सफलता मिली है. दिल्ली-पंजाब पुलिस के साझा ऑपरेशन में खालिस्तान लिबरेशन फोर्स (केएलएफ) के आतंकी हरमिंदर सिंह मिंटू को दिल्ली में गिरफ्तार कर लिया गया है.

Advertisement
  • November 28, 2016 3:28 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. नाभा जेल ब्रेक कांड में पुलिस को दूसरी सफलता मिली है. दिल्ली-पंजाब पुलिस की स्पेशन सेल ने खालिस्तान लिबरेशन फोर्स (KLF) के आतंकी हरमिंदर सिंह मिंटू को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया गया है. बता दें कि इससे पहले रविवार शाम को ही यूपी के शामली से परमिंदर सिंह पैदा नाम के एक कैदी को गिरफ्तार कर लिया था.
 
 
इससे पहले परमिंदर सिंह गिरफ्तार हो चुका है
 रिपोर्ट के मुताबिक परमिंदर ने ही आज सुबह जेल से भागने में आतंकियों की मदद की थी. परमिंदर सिंह की गाड़ी से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किया गया है. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. परमिंदर पर आतंकियों को जेल से भगाने का आरोप है. 
 
 
गृह मंत्रालय ने मांगी रिपोर्ट
वहीं पंजाब सरकार ने फरार कैदियों का सुराग देने वालों को 25 लाख रुपये इनाम देने की घोषणा की है. साथ ही मामले की जांच के लिए एक स्पेशल टास्क फोर्स का भी गठन किया गया है. गृह मंत्रालय ने भी पंजाब सरकार से मामले की रिपोर्ट मांगी है.
 
 
नाभा जेल के निरीक्षक और उपनिरीक्षक सस्पेंड
पंजाब के उप-मुख्यमंत्री सुखबीर बादल ने भी कैदियों के इस तरह से जेल से फरार होने की घटना को जेल प्रशासन की बड़ी चूक माना है. जिसके बाद उप-मुख्यमंत्री ने नाभा जेल के निरीक्षक और उपनिरीक्षक को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है. उन्होंने कहा कि घटना की जांच करने के लिए एडीजीपी के नेतृत्व में एक टीम बनाई जाएगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. 
 
 
पुलिस की वर्दी में आए थे बदमाश
बता दें कि रविवार की सुबह 10 बंदूकधारी पुलिस की वर्दी में आए थे. दो कारों से आए ये बदमाशों ने नाभा जेल पर हमला कर आतंकी हरमिंदर सिंह मिंटू, कश्मीरा सिंह, विकी गौंडर, गुरप्रीत सेखों, अमन टोडी, कुलप्रीत नीतू को भगा ले गए. इस हमले में एक लड़की की मौत और दो पुलिसवाले भी घायल भी हो गए थे. रिपोर्ट के मुताबिक हमलावर बड़ी गाड़ियों से आए थे. उनकी गाड़ियों की डिक्की भारी हथियारों से भरी थी.
 
 
अंधाधुंध फायरिंग
रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस की वर्दी में आए इन बदमाशों ने कार से बाहर निकलकर अंधाधुंध फायरिंग करनी शुरू कर दी. फायरिंग की आड़ में ये बदमाश जेल में सजा काट रहे आतंकी समेत दूसरे अपराधियों को भगा ले जाने में कामयाब हो गए. मिंटू और बाकी के अपराधी पहले ही जेल के दरवाजे के पास मौजूद थे.
 
 
कौन है हरमिंदर सिंह मिंटू ?
49 साल के हरमिंदर सिंह मिंटू को साल 2014 के नवंबर में  दिल्ली एयरपोर्ट पर पंजाब पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था. वो थाईलैंड से दिल्ली आ रहा था. मिंटू फर्जी मलेशियन पासपोर्ट और पहचान पत्र के जरिए पूरे यूरोप की कई यात्राएं कर चुका है. वह कई बार पाकिस्तान जा चुका है, यहां से उसे पैसा और कई दूसरी तरह की मदद मिलती रहती हैं, मिंटू का मुख्य उद्देश्य आतंकी संगठनों से मेल-जोल बढ़ाना रहता था. पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) ने उसे भारत में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पंजाब में हमला करने की जिम्मेदारी भी दी थी. लेकिन वह उसमें कामयाब नहीं रहा.
 
 
1986 में की थी KLF की स्थापना
मिंटू पर तीन शिवसेना नेताओं और डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह पर हमले का भी मामला दर्ज है. इसके अलावा उस पर 10 से ज्यादा आतंकी केस दर्ज हैं. मिंटू खालिस्तान लिबरेशन फोर्स (KLF) की स्थापना साल 1986 में सुखविंदर सिंह बब्बर और अरूर सिंह द्वारा की गई थी. साल 1995 में इस संगठन को खालिस्तान आंदोलन में शामिल चार बड़े संगठनों में शामिल किया गया. मिंटू इसी संगठन का सरगना है.

Tags

Advertisement