नई दिल्ली : पंजाब चुनाव से पहले खालिस्तान का जिन्न् एक बार फिर बाहर आ चुका है. पाकिस्तान और उसकी खुफिया एजेंसी आईएसआई की साजिश ने पंजाब समेत पूरे देश को दहशत में डाल दिया है. ये साजिश है चुनाव से पहले खालिस्तान के मुद्दे को एक बार फिर हवा देने की. पाकिस्तान के इस मंसूबे को पंजाब पुलिस की लापरवाही और सुस्ती ने और गंभीर बना दिया है. आज हम बात कर रहे हैं देश के सबसे बड़े जेल ब्रेक कांड की, जिसने खालिस्तान के जिन्न को आजाद कर दिया है.
पंजाब की नाभा जेल को देश की सबसे सुरक्षित जेलों में से एक माना जाता है, लेकिन रविवार सुबह चंद अपराधियों ने इस जेल के सुरक्षा बंदोबस्त को धता बताते हुए वो कर डाला, जिससे पूरा देश सन्न रह गया. जिस जेल में एक से एक खूंखार आतंकियों को कैद करके रखा गया है, जिस जेल की सुरक्षा के लिए दिन-रात पुलिस के दर्जनों जवान मुस्तैद रहते हैं. उसी जेल ने चंद हथियारबंद अपराधियों के सामने घुटने टेक दिए. जेल पुलिस हाथ पर हाथ धरी देखती रही और देश का सबसे खूंखार आतंकी जेल से फरार हो गया.
किसी फिल्मी ड्रामे की तरह करीब 10 हथियारबंद अपराधी दो कारों में सवार होकर सुबह-सुबह जेल परिसर में दाखिल होते हैं. सब के सब पुलिस की वर्दी में होते हैं. जेल कंपाउंड में घुसकर सैकड़ों राउंड गोलियां बरसाते हैं. दो-दो पुलिसवालों को जख्मी कर देते हैं और बड़े आराम से आतंकी को जेल से छुड़ाकर बंदूकें लहराते हुए फरार हो जाते हैं.
वीडियो में देखें पूरा शो