बेंगलुरु : बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने नोटबंदी के फैसले का विरोध कर रहे विपक्षी नेताओं पर जमकर निशाना साधा है. शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैसले ने राहुल, ममता जैसे कई विपक्षी नेताओं की नींद उड़ा दी है. इस दौरान शाह ने विपक्षी नेताओं की तुलना सांप और नेवले से भी कर दी.
शाह ने बीजेपी की एक ओबीसी रैली में कहा कि वे लोग आहत हैं जिनका काला धन पूरी तरह से बेकार हो गया है. नोटबंदी कदम के चलते कांग्रेस नेता राहुल गांधी, ममता, अरविंद केजरीवाल की रातों की नींद उड़ गई है और उनके चेहरों की चमक भी चली गई है.
उन्होंने नोटबंदी का विरोध करने के लिए आपस में हाथ मिलाने पर विपक्ष को आड़े हाथ लेते हुए कहा, बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है. जब आप देखते हैं कि बीच में खड़े एक पेड़ पर एक चूहा, बिल्ली, नेवला और सांप सभी अपने को नीचे पानी के तेज बहाव से बचाने के लिए चढ़ जाते हैं.
उन्होंने कहा कि मैं कालेधन और भ्रष्टाचार के खिलाफ सरकार के कदम का समर्थन करने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आभार व्यक्त करता हूं. भाजपा अध्यक्ष ने कर्नाटक के लोगों से सिद्दरमैया के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया.