दान की राशि बैंक में जमा कराये मंदिर और दरगाह: केंद्र सरकार

नोटबंदी के कारण नगदी की समस्या के चलते सरकार ने मंदिरों और दरगाहों को दान में मिलने वाले पैसों को रोजाना बैंक में जमा करने को कहा हैं.

Advertisement
दान की राशि बैंक में जमा कराये मंदिर और दरगाह: केंद्र सरकार

Admin

  • November 27, 2016 2:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: नोटबंदी के कारण नगदी की समस्या के चलते सरकार ने मंदिरों और दरगाहों को दान में मिलने वाले पैसों को रोजाना बैंक में जमा करने को कहा हैं.
 
माना जा रहा है कि सरकार ने ऐसा करंसी की कमी से होने वाली परेशानियों को कम करने के लिए किया हैं. मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में बीते पांच दिनों 1.2 करोड़ रुपये की राशि बैंक खातों में जमा कराई है.
 
मंदिर प्रशासन के अनुसार पहले मंदिर को कुछ देर के लिए दोपहर में बंद किया जाता था ताकि पुजारी और मंदिर का स्टाफ कुछ देर के लिए आराम कर सकें पर अब दिन के समय मंदिर में आये दान की गिनती कर उसे बैंकों में जमा कराने के लिए भेज दिया जाता हैं.
 
वृन्दावन से 70 किलोमीटर दूर अलीगढ में बाबा बरछी बहादुर दरगाह को सरकार ने दान में मिलने वाली राशि बैंक में जमा करने के निर्देश दिए हैं.
 
दरगाह के इमाम मोहम्मद नसीम के अनुसार पहले दरगाह में पेअर रखने की भी जगह नहीं होती थी. अब दरगाह में आने वाले श्रद्धालुओं की तादात में भारी कमी आई हैं, जिससे आस-पास के कारोबारियों को भी नुकसान हो रहा हैं और दरगाह में आने वाले दान में भी कमी आई हैं. 

Tags

Advertisement