नई दिल्ली. भारतीय रिजर्व बैंक के गर्वनर उर्जित पटेल ने नोटबंदी के फैसले पर आज पहली बार चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने आज कहा कि हालात पर उनकी नजर है और देश में नकदी की दिक्कत नहीं है.
उर्जित पटेल ने कहा कि लोगों की परेशानी दूर करने के लिए कोशिश की जा रही है. आरबीआई उन नागरिकों की वास्तविक परेशानियों को दूर करने के लिए जरूरी कदम उठा रहा है, जो ईमानदार हैं और जिन्हें तकलीफ हुई है. बैंकों में नकदी का प्रवाह बढ़ा है.
चुप्पी को लेकर थे निशाने पर
उन्होंने कहा कि देश में नकदी की कोई कमी नहीं है. जितनी भी नकदी आवश्यक है प्रिंटिंग प्रेस उस मांग को पूरा करने में सक्षम हैं. बता दें कि नोट बंदी के बाद देश की अर्थव्यवस्था के संबंध में आरबीआई गवर्नर का बयान न आने को लेकर उर्जित पटेल कांग्रेस के निशाने पर थे.
सरकार के नोटबंदी के फैसले के बाद लोगों को नकदी की दिक्कत आ रही है. नोट बदलवाने और जमा करने के लिए लोगों को बैंकों के बाहर लाइन लगानी पड़ रही है. इसे लेकर सभी विपक्षी दल सरकार के विरोध में उतर आए हैं.