लखनऊ: यूपी में अपनी चुनावी जमीन ढूंढ रही कांग्रेस को नोटबंदी के रूप के एक नया मुद्दा मिल गया है. 28 नवम्बर को कांग्रेस पूरे प्रदेश भर में जन आक्रोश दिवस के रूप में मनाएगी.
यूपी में कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता वीरेंदर मदान ने बताया की प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में नोटबंदी के खिलाफ मार्च निकाला जायेगा. इस अवसर पर यूपी में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर गांधी प्रतिमा पर विरोध प्रदर्शन करेंगे. यूपी में कांग्रेस की मुख्यमंत्री की उम्मीदवार कानपुर में विरोध मार्च में हिस्सा लेंगी.
प्रदेश कांग्रेस समन्वय समिति के चेयरमैन प्रमोद तिवारी इलाहबाद तो प्रचार अभियान समिति के चेयरमैन संजय सिंह वाराणसी में विरोध मार्च का नेतृत्व करेंगे. कांग्रेस का इरादा पूरे प्रदेश भर में इस मसले ज्यादा से ज्यादा गरमाना है.
पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल और सलमान खुर्शीद झांसी और बरेली में प्रदर्शन करेंगे. कांग्रेस के राज्य सभा सांसद राजीव शुक्ला आगरा और पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह अलीगढ में पार्टी के विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व करेंगे.