मुंबई: सर्विस टैक्स डिपार्टमेंट अपने बकाये 535 करोड़ की वसूली के लिए पूंजीपति विजय माल्या का पर्सनल जेट प्लेन तीसरी बार नीलाम करने का प्रयास करेगा. बता दें की पिछले दो प्रयासों में डिपार्टमेंट को सही खरीदार नहीं मिल पाया था.
सर्विस टैक्स डिपार्टमेंट 28 और 29 नवम्बर को माल्या के प्राइवेट जेट की नीलामी करेगा. पहले माल्या के प्लेन की नीलामी की रिजर्व प्राइस को 152 करोड़ रखा गया था पर कोई भी सही खरीदार नहीं मिलने ये नीलामी नहीं हो पायी.
जिसके बाद बॉम्बे हाई कोर्ट ने रिजर्व प्राइस रिव्यु कर फिर से नीलामी की बात कही थी. हलाकि सर्विस टैक्स डिपार्टमेंट कोर्ट में ये कहा था कि रिजर्व प्राइस कम करने से उसे अपने बकाये को वसूल करने में दिक्कत होगी.
प्लेन की ई-नीलामी का ये तीसरा प्रयास होगा. पहली बार जब इस प्राइवेट जेट की नीलामी की गयी थी तब सबसे बड़ी नीलामी 1.09 करोड़ की लगी थी. जो संयुक्त अरब अमीरात की कंपनी ने लगाई थी.
दूसरी बार की नीलामी में 152 करोड़ के रिजर्व प्राइस के जवाब में सबसे बड़ी बोली 27 करोड़ की आयी थी. जो एसजीआई कॉमेक्स नाम की एक घरेलु कंपनी ने लगाई थी.