नई दिल्ली: 500 और 100 रुपये के पुराने नोट बंद होने के बाद भारत का प्रत्येक नागरिक बैंक और एटीएम की कतार में लगा हुआ है. वहीं नवंबर माह का वेतन मिलने के बाद तो ये कतारें और भी लंबी हो सकती है. इस समस्या से निपटते हुए रिजर्व बैंक ने पहले से ही कमर कस ली है.
गठित की गई टीम
आरबीआई के मुताबिक फिलहाल कुछ कम हुई लाइनें वेतन मिलने के बाद फिर से एटीएम और बैंक के आगे देखने को मिलेगी. इस से निपटने के लिए आरबीआई के डेप्युटी गवर्नर एसएस मुंद्रा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया है. गठित टीम 27 नवंबर से लेकर 7 दिसंबर तक मिलने वाले वेतन को फोकस करते हुए काम करेगी. यह टीम बीते महीनों की नकद निकासी का अध्ययन करेगी और उसके हिसाब से एटीएम में नकद की व्यवस्था करेगी.
दिसंबर के पहले सप्ताह में आने लगेगा वेतन
दिसंबर के पहले सप्ताह में लोगों का वेतन आने लगेगा. जिसके बाद लोग पैसे निकालने के लिए के लिए लोग बैक और एटीएम का रुख जरूर करेंगे. इसके लिए आरबीआई के डेप्युटी गवर्नर एसएस मुंद्रा के नेतृत्व में क्रैक टीम गठित कर दी गई है. यह टीम सैलरी मिलने के बाद एटीएम और बैंकों में लगने वाली लंबी लाइनों की समस्या से निपटने के प्लान पर काम करेगी.
सूत्रों के मुताबिक महीने की 29 तारीख से नए महीने की 5वीं तारीख तक एटीएम से कैश ट्रांजैक्शन दोगुना हो जाता है. अफरातफरी को रोकने के लिए एटीएम पर नकद की सप्लाइ बढ़ाई जाएगी.