Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • आतंकी हरमिंदर सिंह मिंटू फरार, इंटरनेट से जुटाता था खलिस्तान लिबरेशन फोर्स के लिए फंड

आतंकी हरमिंदर सिंह मिंटू फरार, इंटरनेट से जुटाता था खलिस्तान लिबरेशन फोर्स के लिए फंड

पंजाब में अति सुरक्षित कहे जाने वाले नाभा जेल पर बंदूकधारियों ने हमला कर खलिस्तान लिबरेशन फोर्स के आतंकी समेत 5 अपराधियों को लेकर फरार हो गए. इस घटना के बाद पंजाब और हरियाणा में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. फरार आतंकी का नाम हरमिंदर सिंह मिंटू है.

Advertisement
  • November 27, 2016 8:19 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
चंडीगढ़: पंजाब में अति सुरक्षित कहे जाने वाले नाभा जेल पर बंदूकधारियों ने हमला कर खलिस्तान लिबरेशन फोर्स के आतंकी समेत 5 अपराधियों को लेकर फरार हो गए. इस घटना के बाद पंजाब और हरियाणा में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. फरार आतंकी का नाम हरमिंदर सिंह मिंटू है. इंटरनेट के जरिए मिंटू खलिस्तान के लिए फंड जुटाया करता था.
 
रिपोर्ट के मुताबिक रविवार सुबह पुलिस की वर्दी में आए करीब 10 हथियारबंद बदमाशों ने नाभा जेल में फायरिंग करनी शुरू कर दी. फायरिंग की आड़ में बदमाश हरमिंदर सिंह मिंटू नाम के आतंकी को भगा ले जाने में कामयाब हो गए. मिंटू को IGI एयरपोर्ट से 2014 में पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार किया था. 
 
 
यूरोप भी गया
2008 में मिंटू एक नामी डेरे के गुरू और हलवाड़ा एयरफोर्स स्टेशन पर हमले के अलावा बहुत सी आतंकी घटनाओं में शामिल रहा है. पंजाब पुलिस का कहना है कि 2010 में हरमिंदर यूरोप भी जा चुका है. यूरोप में जाने के दौरान मिंटू ने बेल्जियम, फ्रांस, जर्मनी और इटली  का दौरा भी किया था. इसके बाद 2013 में उसने पाकिस्तान छोड़ा था. खलिस्तान लिबरेशन फोर्स फंड इकट्ठा करने के लिए मिंटू ने इंटरनेट का भी काफी इस्तेमाल किया है.
 
गैंगस्टर विकी गोंडर भी फरार
इस वारदात में आतंकी हरमिंदर के साथ ही कुख्यात गैंगस्टर विकी गोंडर भी फरार होने में कामयाब हो गया है. गोंडर पर 2015 में एक गैंगस्टर सुक्खा खालौन की सरेआम हत्या का आरोप है. अपने गैंग के 15 अपराधियों समेत गोंडर जेल में सजा काट रहा था.
 
घटना के बाद पुलिस फरार अपराधियों की तलाश में जुट गई है और पूरे पंजाब समेत हरियाणा में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है.

Tags

Advertisement