नई दिल्ली. नोटबंदी के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ की है. पीएम मोदी ने कहा कि पिछले महीने हमने दिवाली मनाई, हर बार की तरह इस बार भी मैंने जवानों के साथ दिवाली मनाई. सेना के एक जवान ने मुझे लिखा कि हम सैनिकों के लिये होली, दिवाली हर त्योहार सरहद पर ही होता है, हर वक्त देश की हिफाज़त में डूबे रहते हैं लेकिन घर की याद आ ही जाती है लेकिन इस बार घर की याद नहीं आई क्योंकि देश ने जिस अनूठे अंदाज़ में दिवाली सेना के जवानों को, सुरक्षा बलों को समर्पित की, इसका असर वहां हर जवानों के चेहरे पर अभिव्यक्त होता था.
‘हमारा देश सोने की तरह निखरेगा’
पीएम ने ‘मन की बात’ में नोटबंदी पर कहा कि हमारा देश सोने की तरह तप करके, निखर करके निकलेगा और उसका कारण इस देश का नागरिक है, उसका कारण आप हैं. विश्व के मन में प्रश्न-चिन्ह हो सकता है लेकिन भारत को विश्वास है कि देशवासी संकल्प पूर्ण करके ही रहेंगे.
‘विश्व देख रहा है सवा-सौ करोड़ देशवासियों का यज्ञ’
पीएम मोदी ने कहा कि पूरा विश्व देख रहा है कि सवा-सौ करोड़ देशवासी कठिनाइयां झेल करके भी सफलता प्राप्त करेंगे क्या ? 500 और 1000 का नोट और इतना बड़ा देश, इतनी करंसियों की भरमार और ये निर्णय-पूरा विश्व बहुत बारीकी से देख रहा है. कभी-कभी मन को विचलित करने वाली घटनायें सामने आते हुए भी, आपने सच्चाई के इस मार्ग को भली-भांति समझा है.
‘नोटबंदी का फैसला कठिनाइयों से भरा हुआ’
पीएम मोदी ने कहा कि आपकी कठिनाइयों को मैं समझता हूं, भ्रमित करने के प्रयास चल रहे हैं फिर भी देशहित की इस बात को आपने स्वीकार किया है. 70 साल से जिस बीमारियों को हम झेल रहे हैं उन बीमारियों से मुक्ति का अभियान सरल नहीं हो सकता है. पीएम ने कहा कि जिस समय ये निर्णय किया था, आपके सामने प्रस्तुत रखा था, तब भी मैंने सबके सामने कहा था कि निर्णय सामान्य नहीं है, कठिनाइयों से भरा हुआ है. उन्होंने आगे कहा कि इस बार जब मैंने ‘मन की बात’ के लिये लोगों के सुझाव मांगे, तो मैं कह सकता हूं कि एकतरफ़ा ही सबके सुझाव आए, सब कहते थे कि 500 और 1000 वाले नोटों पर और विस्तार से बातें करें.
‘जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए कृतसंकल्प हैं’
पीएम मोदी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के हमारे बच्चे उज्ज्वल भविष्य के लिये, शिक्षा के माध्यम से विकास की नई ऊंचाइयों को पाने के लिये कृतसंकल्प हैं. कुछ समय पहले मुझे जम्मू-कश्मीर से, वहां के गांव के सारे प्रधान मिलने आये थे, काफ़ी देर तक उनसे मुझे बातें करने का अवसर मिला. वे अपने गांव के विकास की कुछ बातें लेकर के आए थे. मैंने उनसे आग्रह किया था कि आप जाकर के इन बच्चों के भविष्य पर अपना ध्यान केन्द्रित करें.
‘यज्ञ मान करके कार्यरत हैं बैंक कर्मचारी’
पीएम मोदी ने कहा कि बैंक कर्मचारी सुबह काम शुरू करते हैं, रात कब पूरा होगा, पता तक नहीं रहता है और उसी का कारण है कि भारत इसमें सफल होगा. तनाव के बीच, ये सभी लोग बहुत ही शांत-चित्त रूप से, इसे देश-सेवा का एक यज्ञ मान करके कार्यरत हैं. पीएम मोदी ने कहा कि ये लोग केंद्र, राज्य, स्थानीय स्वराज संस्थाओं की इकाइयां, बैंक कर्मचारी, पोस्ट ऑफिस-दिन-रात इस काम में जुटे हुए हैं. कठिनाइयों के बीच बैंक,पोस्ट ऑफिस के लोग काम कर रहे हैं और जब मानवता के मुद्दे की बात आ जाए तो वो दो कदम आगे हैं.
‘अमिताभ बच्चन को दी बधाई’
पीएम मोदी ने आगे कहा कि आज हरिवंशराय बच्चन जी के जन्मदिन पर अमिताभ बच्चन जी ने “स्वच्छता अभियान” के लिये एक नारा दिया है. आपने देखा होगा, अमिताभ जी स्वच्छता के अभियान को बहुत जी-जान से आगे बढ़ा रहे हैं. जैसे स्वच्छता का विषय उनके रग-रग में फैल गया है. मैं हरिवंशराय जी को आदर-पूर्वक नमन करता हूं अमिताभ जी को भी स्वच्छता के काम को आगे बढ़ाने के लिये भी धन्यवाद करता हूं. स्वच्छ तन, स्वच्छ मन, स्वच्छ भारत, मेरा परिचय लिखकर अमिताभ ने मुझे स्वच्छता पर अपना संदेश दिया है.