Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • भारत युद्ध नहीं चाहता, लेकिन उसे उकसाया तो दुश्मन की आंखें निकाल लेगा: पर्रिकर

भारत युद्ध नहीं चाहता, लेकिन उसे उकसाया तो दुश्मन की आंखें निकाल लेगा: पर्रिकर

रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने को कहा कि भारत कभी पहले से युद्ध नहीं चाहता है, लेकिन अगर उसे उकसाया गया तो वह दुश्मन की आंखें निकाल लेंगे. रक्षा मंत्री ने ये बात गोवा के एल्डोना विधानसभा क्षेत्र में एक रैली को संबोधित करते हुए की.

Advertisement
  • November 27, 2016 2:22 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
पणजी: रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने को कहा कि भारत पहले से कभी युद्ध नहीं चाहता है, लेकिन अगर उसे उकसाया गया तो वह दुश्मन की आंखें निकाल लेंगे. रक्षा मंत्री ने ये बात गोवा के एल्डोना विधानसभा क्षेत्र में एक रैली को संबोधित करते हुए की. 
 
 
पर्रिकर ने कहा कि मेरे गोवा निवासी दुनिया को ये बता सकते हैं कि उन्होंने केंद्र में ऐसे शख्स को भेजा था, जिसने दुश्मन के गाल पर जमकर तमाचा जड़ा. उन्होंने कहा कि हम लड़ने के लिए कभी बेचैन नहीं होते, लेकिन अगर कोई देश की तरफ आखें उठाकर देखेगा तो हमारी सैना उसकी आखें निकालकर उसके हाथ में रख देंगे.
 
 
उन्होंने कहा कि हमारी सैना के पास पास इतनी ताकत है कि वह हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि पिछले तीन दिनों से दोनों देशों के बीच में गोलीबारी नहीं हुई है,  ऐसा इसलिए हुआ कि पाकिस्तान जब एक बार गोलबारी करता है तो हम उसका जवाब दो बार भारी गोलाबारी करके देते हैं.
 
 
आर्म्ड फोर्सेज के पूरी तरह तैयार होने की बात पर जोर देते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि एक बार उनकी मां ने उन्हें सिखाया था कि अगर तुम खरगोश के शिकार के लिए भी जाओ तो किसी शेर को मारने के लिए भी तैयार रहो. 
 
 
मनोहर पर्रिकर ने नोटबंदी पर बोलते हुए कहा कि 500 और 1000 के नोट बैन करके पीएम मोदी ने एक ऐतिहासिक कदम उठाया है, इस फैसले से काला धन, भ्रष्टाचार, आतंकवाद की फंडिंग और ड्रग्स जैसे धंधे बिल्कुल चौपट हो जाएंगे. क्योंकि नोटबंदी की वजह से ड्रग्स का धंधा मुंबई में बर्बाद हो गया है, इसकी वजह से क्राइम का ग्राफ वहां निचे हो गया है. 

Tags

Advertisement