मुंबई: नोटबंदी के बाद आम जनता परेशान है इस बीच नीति आयोग के उपाध्यक्ष अरविंद पनगढिया ने कहा है कि सरकार के इस कदम से अगले तीन महीनों तक नकदी की कमी रह सकती है. साथ ही देश की जीडीपी भी प्रभावित होगी. पनगढिया ने एशिया सोसायटी के एक कार्यक्रम में यह बात कही.
पनगढ़िया ने कहा कि केंद्र सरकार के नोटबंदी के फैसले से देश में आर्थिक गतिविधियां और वृद्धि दर प्रभावित होगी. इसकी वजह सिस्टम में नकदी की कमी है. सिस्टम में नकदी यानी पूंजी तरलता की कमी तीन महीने तक बनी रह सकती है.
पनगढ़िया ने एशिया सोसायटी के एक कार्यक्रम में कहा कि नकदी की कमी की समस्या धीरे-धीरे सुलझाई जा रही है. एटीएम में नकदी डाली जा रही है. जिस गति से हम यह काम कर रहे हैं उसके देखते हुए ज्यादा से ज्यादा एक तिमाही तक कमी रह सकती है. उन्होंने कहा कि फौरी तौर पर नकदी की कमी होगी.
वहीं पनगढ़िया ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के राज्यसभा में नोटबंदी पर बयान पर मुहर लगाते हुए कहा कि ऐसा संभव है कि नोटबंदी से देश की जीडीपी में गिरावट हो सकती है.