Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • केंद्र सरकार ने राजनीतिक फायदे के लिए किया नोटबंदी का फैसला: मायावती

केंद्र सरकार ने राजनीतिक फायदे के लिए किया नोटबंदी का फैसला: मायावती

बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने नोटबंदी को लेकर एक बार फिर से केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. मायावती ने पीएम मोदी और केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने कई राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए राजनीतिक फायदे के लिए नोटबंदी की घोषणा की है.

Advertisement
  • November 26, 2016 11:52 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने नोटबंदी को लेकर एक बार फिर से केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. मायावती ने पीएम मोदी और केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने कई राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए राजनीतिक फायदे के लिए नोटबंदी की घोषणा की है. 
 
इस दौरान उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों का जिक्र करते हुए मायावती ने कहा कि बीजेपी को इन चुनावों में सबसे बड़ा खतरा बहुजन समाज पार्टी से है. वहीं कांग्रेस और समाजवादी पार्टी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि दोनों पार्टियां ऑक्सीजन पर चल रही है, इसलिए यूपी के आगामी विधानसभा चुनावों बीएसपी और बीजेपी में मुख्य मुकाबला होगा. 
 
पीएम मोदी के संसद में नहीं आने के मुद्दे पर कटाक्ष करते हुए मायावती ने कहा कि प्रधानमंत्री नोटबंदी के मुद्दे पर विपक्ष के डर से संसद में नहीं आ रहे हैं, और बार-बार विपक्ष की मांग के बावजूद संसद से नदारद हैं.    
 
प्रेस वार्ता में बसपा सुप्रीमो ने कहा कि नोटबंदी के बाद देश भर में अफरा तफरी का माहौल है, ऐसे में अगर देश का माहौल बिगड़ता है या फिर दंगा फसाद होता है तो इसके लिए पीएम मोदी खुद जिम्मेदार होंगे.
 

Tags

Advertisement