Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • PM की सुरक्षा में तैनात सब-इंस्पेक्टर की लाश मिलने से हड़कंप

PM की सुरक्षा में तैनात सब-इंस्पेक्टर की लाश मिलने से हड़कंप

पीएम की सुरक्षा में तैनात सब-इंस्पेक्टर की लाश हैदराबाद के एक आपार्टमेंट से मिली है. बताया जा रहा है कि सब-इंस्पेक्टर ने आत्महत्या की है हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है.

Advertisement
  • November 26, 2016 11:47 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
हैदराबाद: पीएम की सुरक्षा में तैनात सब-इंस्पेक्टर की लाश हैदराबाद के एक आपार्टमेंट से मिली है. बताया जा रहा है कि सब-इंस्पेक्टर ने आत्महत्या की है हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है.
 
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सब-इंस्पेक्टर के सीने पर गोली के निशान मिले हैं. यह सब-इंस्पेक्टर दो दिन पहले ही पीएम की सुरक्षा के लिए हैदराबाद आया था.
 
सब-इंस्पेक्टर ने मिलारदेवपल्ली में एक अपार्टमेंट की 19वीं मंजिल में अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली. पुलिस अभी मामले की छानबीन कर रही हैं. अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि ये आत्महत्या का केस है या हत्या है.
 
जिस अपार्टमेंट में ये घटना हुई है वह एसवीवी राष्ट्रीय पुलिस अकादमी से कुछ ही किलोमीटर दूर है. इसी पुलिस अकादमी में प्रधानमंत्री मोदी ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को संबोधित किया था.
 
पीएम की सुरक्षा में तैनात किसी पुलिसकर्मी की मौत से सुरक्षा एजेंसियों में भी हड़कंप मच हुआ हैं. हैदराबाद में हुई इस घटना से सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़े हैं.
 
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही NIA ने एक क्रैक-डाउन में आतंकवादियों से ताल्लुक रखने के शक में कुछ लोगों को गिरफ्तार किया था.    

Tags

Advertisement