इलाहाबाद: बीजेपी से राज्यसभा सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी ने नोटबंदी के फैसले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है वहीं वित्त मंत्री अरुण जेटली पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि वित्त मंत्रालय की नाकाफी तैयारियों की वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
‘PM मोदी ने साहसिक कदम उठाया’
स्वामी ने कहा कि पीएम मोदी ने नोटबंदी का साहिसक पर निर्णय लिया, इस फैसले से काला धन और भ्रष्ट्राचारियों पर जरुर लगाम लगेगी. कालाधन पर पीएम का वार सटीक था लेकिन वित्तमंत्री की नाकामी हालात बिगड़ गए. देश वित्त मंत्री की नाकाफी की वजहों से जनता को बैंको और एटीएम के बाहर चक्कर लगाने पड़ रहे हैं. उन्हें फैसले के बाद दो दिन मिले थे उन्हें दो दिन में ही पूरी तैयारी कर लेनी चाहिए थी.
‘2000 के नोट पर जताई नारजगी’
स्वामी ने 2000 के नोट की साइज को लेकर भी नाराजगी जताते हुए सरकार से कहा है कि नोटबंदी से परेशान लोगों को एक मीठी गोली देते हुए कुछ दिनों तक इनकम टैक्स को खत्म कर देना चाहिए. उनके अनुंसार वित्त मंत्रालय ने इस बारे में कुछ सोचा-समझे नहीं और न ही ठीक से काम किया है. ढाई साल की सरकार ने अभी ठीक से होमवर्क नहीं किया जिसकी वजह से दिक्कतों को सामना करना पड़ रहा है.
‘वित्त मंत्रालय के अफसर फैला रहे हैं गड़बड़ी’
सुब्रह्मण्यम स्वामी का आरोप है कि वित्त मंत्रालय में अभी भी पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के तीन बेहद जानकार अफसर अब भी काफी अहम जिम्मेदारी निभा रहे हैं. ऐसा हो सकता है कि ये सारी गड़बड़ी उन लोगों ने जानबूझकर की हो. ऐसे अफसरों को तुरंत इन पदों से हटा देना देना चाहिए.