लखनऊ. नोटबंदी के ऐलान के बाद से लोग बड़ी मात्रा में कालेधन को ठिकाने लगा रहे हैं. इनको लग रहा है कि मामला ऐसी ही निपट जाएगा लेकिन आपको बता दें कि सरकार और आयकर विभाग के अधिकारी एक-एक खाते पर नजर रख रहे हैं.
कई लोगों को लगता है कि तय सीमा से ज्यादा पैसा जमा करने के बाद भी उनके ऊपर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है, लेकिन सच्चाई यह है कि आयकर विभाग की ओर से उनको किसी भी समय नोटिस भेजा जा सकता है.
किन लोगों को नोटिस भेजने की है तैयारी
1- सरकार ने बैकों से ऐसे बचत खातों के बारे में जानकारी मांगी है जिनमें एक बार या कई बार में ढाई लाख से ज्यादा रकम जमा की गई है. वहीं चालू खाते में 12.5 लाख से ज्यादा जमा करने वालों का भी हिसाब मांगा गया है. एक दिन में 50 हजार से ज्यादा जमा करने वालों को भी पैन कार्ड की जानकारी देनी होगी. हालांकि जरूरी नहीं है कि हर कोई इस चक्कर में फंस ही जाएगा.
2- अगर आपने आईटीआर नहीं भरा है और तय सीमा से ज्यादा पैसा जमा किया गया है तो आपको नोटिस भेजा जा सकता है. लेकिन अगर आपके पास इनकम का वैध जरिया है तो आपको डरने की जरूरत नहीं है.
3- आपने आईटीआर भरा है और बैंक में जमा रकम उससे मेल नहीं खाती है तो आपसे पूछताछ की जा सकती है लेकिन आप इस पैसा का सोर्स बता रहे हैं तो फिर आपके ऊपर कोई कार्रवाई नहीं होगी.
4- कालेधन के खिलाफ नोटबंदी के ऐलान के बाद कुछ खातों में बड़ी मात्रा में रुपया ट्रांसफर किया गया है अगर अपने ऐसा कुछ किया है जिसकी जानकारी आयकर विभाग को नहीं है तो आपको नोटिस भेजा जा सकता है.
5- अगर आपके खाते में किसी दोस्त या रिश्तेदार ने पैसा ट्रांसफर किया है तो यह आपको साबित करना होगा कि यह पैसा गलत नहीं है. हालांकि पैसा ट्रांसफर करने की वजह गलत नहीं है तो पैसा आपको डरने की जरूरत नहीं है.
6- जनधन खातों धारकों पर भी नजर है. इस बीच बड़ी मात्रा में पैसा जनधन के खाते में जमा किया गया है. सरकार को किसी भी खाते में गड़बड़ी नजर आती है तो पूछताछ की जा सकती है.