लखनऊ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नोटबंदी के फैसले पर भले ही पूरा विपक्ष मोदी सरकार के फैसले के खिलाफ दिख रहा हो लेकिन समाजवादी पार्टी (सपा) के राज्यसभा सांसद और महासचिव अमर सिंह ने उनका समर्थन मिला है. अमर सिंह ने पीएम मोदी के नोटबंदी के फैसले का समर्थन किया और कहा कि नोटबंदी पर पार्टी में किसी की कोई भी राय क्यों न हो, पर मेरी राय पीएम मोदी के समर्थन में है.
सपा नेता कर रहे हैं विरोध
मंदी में काला धन ही अर्थव्यवस्था को बचता है
अखिलेश ने कहा था कि मंदी में कालाधन अर्थव्यवस्था को बचाता है. अपने बयान के लिए अर्थशास्त्रियों का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि वह काले धन के खिलाफ हैं. अखिलेश ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए यह भी बोले कि इस सरकार ने जनता को दुख दिया, परेशानी दी है. जो सरकार जनता को दुख देती है, जनता उसे हटा देती है.
मुलायम ने भी किया था विरोध
मुलायम सिंह यादव भी नोटबंदी के खिलाफ हैं. उन्होंने कहा कि सरकार का ये फैसला गरीब लोगों को परेशान करने के लिए लिया है. उन्होंने मांग की थी कि नोट बैन पर प्रतिबंध को कम से कम सात दिनों के लिए टाला जाए.