Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • नोटबंदी पर SP से अलग दिखे अमर सिंह के सुर, PM मोदी की तारीफों के बांधे पुल

नोटबंदी पर SP से अलग दिखे अमर सिंह के सुर, PM मोदी की तारीफों के बांधे पुल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नोटबंदी के फैसले पर भले ही पूरा विपक्ष मोदी सरकार के फैसले के खिलाफ दिख रहा हो लेकिन समाजवादी पार्टी (सपा) के राज्यसभा सांसद और महासचिव अमर सिंह ने उनका समर्थन मिला है. अमर सिंह ने पीएम मोदी के नोटबंदी के फैसले का समर्थन किया.

Advertisement
  • November 26, 2016 6:53 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नोटबंदी के फैसले पर भले ही पूरा विपक्ष मोदी सरकार के फैसले के खिलाफ दिख रहा हो लेकिन समाजवादी पार्टी (सपा) के राज्यसभा सांसद और महासचिव अमर सिंह ने उनका समर्थन मिला है. अमर सिंह ने पीएम मोदी के नोटबंदी के फैसले का समर्थन किया और कहा कि नोटबंदी पर पार्टी में किसी की कोई भी राय क्यों न हो, पर मेरी राय पीएम मोदी के समर्थन में है.
 
 
सपा नेता कर रहे हैं विरोध
मोदी सरकार के नोटबंदी के फैसले का सपा ने कड़ा विरोध दर्ज कराया है. यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने तो पीएम मोदी को चिट्ठी लिखकर इस फैसले को वापस लेने की गुहार तक लगाई है. आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे के उद्घाटन के मौके पर जब सीएम यादव, कैबिनेट मंत्री आजम खान और सपा प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने नोटबंदी के फैसले को लेकर मोदी सरकार को काफी खरी-खरी सुनाई.
 
 
मंदी में काला धन ही अर्थव्यवस्था को बचता है
अखिलेश ने कहा था कि मंदी में कालाधन अर्थव्यवस्था को बचाता है. अपने बयान के लिए अर्थशास्त्रियों का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि वह काले धन के खिलाफ हैं. अखिलेश ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए यह भी बोले कि इस सरकार ने जनता को दुख दिया, परेशानी दी है. जो सरकार जनता को दुख देती है, जनता उसे हटा देती है.  
 
 
मुलायम ने भी किया था विरोध 
मुलायम सिंह यादव भी नोटबंदी के खिलाफ हैं. उन्होंने कहा कि सरकार का ये फैसला गरीब लोगों को परेशान करने के लिए लिया है. उन्होंने मांग की थी कि नोट बैन पर प्रतिबंध को कम से कम सात दिनों के लिए टाला जाए.

Tags

Advertisement