Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • मुसलमानों का बिरयानी में तेजपत्ते की तरह इस्तेमाल करती है सपा: BSP

मुसलमानों का बिरयानी में तेजपत्ते की तरह इस्तेमाल करती है सपा: BSP

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दकी ने समाजवादी पार्टी (सपा) पर मुस्लिम लोगों को धोखा देने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि सपा मुलसमानों का केवल इस्तेमाल करती है. बसपा के भाईचारा सम्मेलन में लोगों को संबोधित करते हुए सिद्दकी ने कहा कि बिरयानी बनाते वक्त स्वाद के लिए तेजपत्ते का तरह इस्तेमाल करते हैं.

Advertisement
  • November 26, 2016 6:05 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दकी ने समाजवादी पार्टी (सपा) पर मुस्लिम लोगों को धोखा देने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि सपा मुलसमानों का केवल इस्तेमाल करती है. बसपा के भाईचारा सम्मेलन में लोगों को संबोधित करते हुए सिद्दकी ने कहा कि बिरयानी बनाते वक्त स्वाद के लिए तेजपत्ते का तरह इस्तेमाल करते हैं और बिरयानी के तैयार हो जाने पर निकालकर फेंक देते हैं वैसे ही सपा मुसलमानों का इस्तेमाल करती है.
 
सिद्दकी ने कहा कि मुसलमान लोग पिछले 25 सालों से समाजवादी पार्टी के लिए वोट कर रहे हैं. हमारे यहां की महिलाएं कितना अच्छा खाना बनाती हैं. वे तक जानती हैं कि जब बिरयानी बनाते हैं तो स्वाद और खुशबू के लिए तेजपत्ते का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन जब खाना बन जाता है और खाने के लिए थाली परोसी जाती है तो सबसे पहले तेजपत्ते को निकाला जाता है क्योंकि उसका काम पूरा हो गया होता है.
 
उन्होंने इसी तरीके से सपा मुसलमानों का चुनावी हवा बनाने के लिए इस्तेमाल करती है लेकिन चुनाव होने के बाद उन्हें अकेला छोड़ देती है. सिद्दकी ने दलितों और मुसलमानों के एकजुट होने की भी बात की. सिद्दकी ने कहा कि मुसलमान और दलित गोरक्षा वालों को गोमांस के नाम पर पिटते हुए एक दूसरे को केवल देखते रहते हैं.
 
सिद्दकी ने अखिलेश सरकार पर हमला बोलते हुए सपा के राज में 400 से ज्यादा सांप्रदायिक दंगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि दंगे खुद नहीं होते, करवाए जाते हैं. अगर दंगे खुद हो जाते तो फिर मायावती के राज में दंगे क्यों नहीं हुए. सपा और बीजेपी दंगे करवाती है. आप लोग बचकर रहना क्योंकी चुनाव से पहले भी दंगे हो सकते हैं.

Tags

Advertisement