Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • नोटबंदी के बाद जनधन खातों में आयी पैसे की बाढ़, अब तक 64 हजार करोड़ से ज्यादा जमा

नोटबंदी के बाद जनधन खातों में आयी पैसे की बाढ़, अब तक 64 हजार करोड़ से ज्यादा जमा

नोटबंदी के बाद जनधन के खातों में बड़ी संख्या में रकम जमा की जा रही है. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इस घोषणा के 13 दिन बाद 25 करोड़ खातों में 21 हजार करोड़ जमा कराए गए.

Advertisement
  • November 26, 2016 3:37 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. नोटबंदी के बाद जनधन के खातों में बड़ी संख्या में रकम जमा की जा रही है. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इस घोषणा के 13 दिन बाद 25 करोड़ खातों में 21 हजार करोड़ जमा कराए गए. नोटबंदी की घोषणा से पहले जनधन के खातों में केवल 45,636 करोड़ जमा थे. अब यह रकम 21 हजार करोड़ से बढ़कर 64, 252 करोड़ हो गई है.
 
 
वित्त राज्य मंत्री संतोष कुमार गंगवार ने लोकसभा में इस बात की जानकारी दी. उन्होंने लिखित जवाब में बताया कि प्रधानमंत्री जनधन योजना के अंतर्गत देश भर में 16 नबंवर तक कुल 25.58 करोड़ खातों में 64,252.15 करोड़ रुपए जमा किए गए हैं. जनधन खातों में पैसा जमा कराने वालों में उत्तर प्रदेश सबसे आगे है, यहां 3.79 करोड़ खातों में 10,670.62 करोड़ जमा हुए हैं. 
 
 
यूपी के बाद पश्चिम बंगाल के 2.44 करोड़ खातों में 7,826 करोड़ रुपए जमा किए हैं. तीसरे नम्बर पर नाम आता है राजस्थान का. यहां के 25.58 करोड़ खातों में 5.98 करोड़ रुपए जमा हुए हैं. जबकि बिहार में 2.62 करोड़ खातों में 4,913 करोड़ जमा हो चुके हैं. इन सबमें खास बात यह है कि नोटबंदी से पहले 23 फीसदी खातों में कोई रकम जमा नहीं थी, अब उन खातों में हजारों करोड़ों रुपए जमा  हो चुके हैं. 
 
 
नोटबंदी के फैसले के बाद से ही जनधन खातों में अचानक से पैसों का काफी बड़ा अमाउंट जमा किया गया था, जिसके बाद आईबी और आयकर विभाग दोनों को ही इस मामले की जांच करने के लिए सक्रिय कर दिया गया था. कहा जा रहा है कि जनधन खातों में कालाधन जमा कराया गया है.

 

Tags

Advertisement