नई दिल्ली : नोटबंदी के खिलाफ लामबंद विपक्षी दलों को आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बातों ने और भड़का दिया. विपक्ष नोटबंदी लागू करने की तैयारियों पर सवाल उठा रहा है, जबकि प्रधानमंत्री कह रहे हैं कि विरोध वो कर रहे हैं, जिन्हें तैयारियां करने का मौका नहीं मिला.
कालेधन पर मोदी सरकार कुछ और कदम उठाने की तैयारी में है. सूत्रों से खबर है कि सरकार अब सोना यानी गोल्ड रखने की लिमिट तय कर सकती है. सूत्रों से ये भी खबर है कि 9 नवंबर के बाद बैंकों में जो अघोषित आय जमा की गई है. उस पर भारी टैक्स, जुर्माना और पाबंदी भी लगाई जा सकती है. खबर है कि अघोषित रकम का खुलासा करने पर 50 फीसदी टैक्स लगेगा. पाबंदी ये होगी कि आप 4 साल तक ये रकम इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे.
सदन के बाहर दिए गए पीएम मोदी के एक बयान पर आज राज्यसभा में जमकर हंगामा हुआ. विपक्षी सांसदों ने पीएम से माफी मांगने को कहा एक कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि नोटबंदी का विरोध वो लोग कर रहे हैं जिन्हें तैयारी का मौका नहीं मिल पाया. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर फिर निशाना साधा है. राहुल ने कहा कि पीएम मोदी संसद में आकर नोटबंदी पर चर्चा करें, तब देखते हैं कि वो हंसते हैं या रोते हैं.
आज टुनाइट विद दीपक चौरसिया इसी मुद्दे पर है कि विरोध वे कर रहे हैं जिन्हें तैयारी का मौका नहीं मिला ? वीडियो में देखें पूरा शो