Advertisement

इन जगहों पर अब भी बदल सकते हैं 500-1000 के पुराने नोट

केंद्र सरकार ने बीते गुरुवार को फैसला लिया था कि अब बैंकों में 500 और 1000 रुपए के पुराने नोट बदले नहीं जाएंगे बल्कि जमा होंगे. सरकार का यह फैसला 24 नवंबर की आधी रात से ही लागू भी हो गया है.

Advertisement
  • November 25, 2016 2:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने बीते गुरुवार को फैसला लिया था कि अब बैंकों में 500 और 1000 रुपए के पुराने नोट बदले नहीं जाएंगे बल्कि जमा होंगे. सरकार का यह फैसला 24 नवंबर की आधी रात से ही लागू भी हो गया है. लेकिन परेशान होने की जरुरत नहीं है. अब भी RBI के काउंटर पर जाकर नोट बदले जा सकता हैं. RBI काउंटर पर जाकर कोई भी व्यक्ति 2000 रुपए तक बदलवा सकता है. 
 
RBI ने 19 सेंटरों पर नोट बदलवाने की सुविधा दी है. ये 19 सेंटर हैं- अहमदाबाद, बेंगलुरु, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, दिल्ली, गुवाहाटी, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोच्चि, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, पटना और तिरुवनंतपुरम. इन 19 सेंटरों पर 1000 और 500 के पुराने नोट अब भी बदलवाए जा सकते हैं. हालांकि नोट बदलवाने वाले लोगों का बायोमेट्रिक रिकॉर्ड रखा जा सकता है. 
 
रिप्रेजेंटेटिव को भेज रहे हैं तो क्या करें ?
अगर लोग खुद बैंक जा पाने की हालत में नहीं हैं तो रिप्रेजेंटेटिव को भेजकर भी नोट बदलवा सकते हैं. हालांकि अगर रिप्रेजेंटेटिव को नोट बदलने के लिए भेज रहे हैं तो उसे लिखित में ऑथोराइज्ड करना होगा. तभी RBI नोट बदल कर उसे देगी. 
 
ATM, कैश डिपॉजिट मशीन या कैश रिसाइक्लर में भी पुराने बड़े नोट जमा किए जा सकते हैं.  लेकिन ध्यान रहे कि यहां सिर्फ नोट जमा होंगे, बदले नहीं जाएंगे.
 
 
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने एक बयान जारी कर कहा, ‘RBI लोगों को सलाह देता है कि अवैध ठहराए जा चुके 500 और 1000 रुपए के पुराने नोटों की अदला-बदली रिजर्व बैंक के काउंटरों पर कर सकते हैं. यह अदला बदली प्रति व्यक्ति तय की गई सीमा पर ही होगी.’
 
बता दें कि अभी ये नहीं साफ हो पाया है कि किस वक्त RBI के काउंटर्स पर नोट बदले जा सकेंगे. साथ ही RBI ने भी यह तय नहीं किया है कि किस डेट तक उसके काउंटर्स पर पुराने नोट एक्सचेंज किए जा सकेंगे. 

Tags

Advertisement