Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • सिंधु के पानी की एक-एक बूंद पर पहला हक हमारा, ना कि पाकिस्तान का: पीएम मोदी

सिंधु के पानी की एक-एक बूंद पर पहला हक हमारा, ना कि पाकिस्तान का: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री ने भटिंडा रैली के दौरान कहा कि सिंधु के पानी पर पहला हक भारतीय किसानों का हैं. उन्होंने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से पाकिस्तान में हड़कंप मचा हुआ है.

Advertisement
  • November 25, 2016 12:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
भटिंडा. प्रधानमंत्री ने भटिंडा रैली के दौरान कहा कि सिंधु के पानी पर पहला हक भारतीय किसानों का हैं. उन्होंने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से पाकिस्तान में हड़कंप मचा हुआ है.
 
बठिंडा में एम्स की आधारशिला रखने आये प्रधानमंत्री मोदी ने सिंधु जल-समझौते पर बोलते हुए कहा कि सिंधु का पानी जिस पर भारत का हक है पाकिस्तान से होते हुए समुद्र में मिल जाता है.
 
इस पानी पर भारत के किसानों का हक है. उन्होंने कहा कि अगर ये पानी पंजाब के किसानों को ऊपलब्ध करा दिया जाय तो वह मिट्टी से सोना पैदा कर सकते हैं.
 
इस मौके पर उन्होंने कहा कि जब पेशावर में हमला हुआ था तो भारतीय दुखी हुए थे. उन्होंने पाकिस्तानी जनता से अपील की कि वह अपने शासकों से भर्ष्टाचार और गरीबी से लड़ने को कहें.
 
भारत के साथ लड़कर पाकिस्तान खुद को तबाह कर रहा हैं. उन्होंने उन लोगों का भी आभार जताया जी मुश्किल के बाद भी नोटबंदी के फैसले का समर्थन कर रहे हैं. 
 
उन्होंने किसानों से भी अपील की कि वह खेतों की खूटियां ना जलाये बल्कि उसे खेत ही दबा कर खाद बनाने के काम में लाये. खूटियां जलाने से प्रदुषण बढ़ता है.  हमे इसे कम करना होगा.   

Tags

Advertisement