नई दिल्ली. 500 और 1000 के पुराने नोट बैन करने के बाद काला धन रखने वालों के पीछे पड़ी नरेंद्र मोदी सरकार अब घर में सोना रखने की लिमिट भी तय करने जा रही है.
सूत्रों के मुताबिक सरकार में शीर्ष स्तर पर ये विचार चल रहा है कि देश के लोग घर में कितना सोना रख सकते हैं, इसकी सीमा तय कर दी जाए. माना जाता है कि काला धन को सबसे ज्यादा सोना और रीयल एस्टेट में ही खपाया जाता है.
500 और 1000 का नोट बैन करने के बाद करीब 14 लाख रुपए मूल्य के नोट बेकार हो गए थे लेकिन अभी तक बैंक में महज 5 से 6 लाख करोड़ रुपए तक ही वापस जमा हो पाए हैं. मतलब साफ है कि बाकी बचे नोट काला धन के रूप में हैं या लोग बैंक पर लाइन थोड़ी छोटी होने का इंतजार कर रहे हैं जब वो जाकर अपने पुराने नोट जमा कर सकें.
सोना की लिमिट तय होने से काला धन को सोना में लगाने वालों पर बड़ी आफत टूटेगी जिसकी वजह से बहुत हद तक संभव है कि सोना का भाव गिर जाए. रीयल एस्टेट में काला धन की खोज करने के लिए सरकार पहले ही कई टीम बना चुकी है जो खास तौर पर हाईवे किनारे की जमीनों के मालिकों का पता-ठिकाना लगा रहे हैं.