नई दिल्ली. लोकसभा और राज्यसभा में जहां नोटबंदी को लेकर विपक्ष हंगामा कर रहा था वहीं लोकसभा में एक बड़ी घटना घट गई. शुक्रवार को एक शख्स ने विजिटर्स गैलरी से कूदने की कोशिश की. हालांकि वह ऐसा वह कर पाता उससे पहले ही सुरक्षाकर्मियों ने उसे रोक लिया. राकेश सिंह बघेल नाम के इस शख्स को पुलिस ने हिरासत में ले लिया गया है.
राकेश मध्यप्रदेश के शिवपुरी का रहने वाला है, राकेश नोटबंदी पर कुछ बोलना चाह रहा था लेकिन सदन में हंगामे के कारण उसकी आवाज नहीं सुनी जा रही थी. अचानक वह आगे आया और बोला कि अध्यक्ष जी मुझे कुछ कहना है, तभी उसे पकड़ लिया गया. इस बीच लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कहा कि युवक से पूछताछ के बाद उसे चेतावनी देकर छोड़ा जाए.
जिस वक्त राकेश नाम के युवक को लोकसभा में कूदने की कोशिश कर रहा था उस समय सदन में नोटबंदी के मुद्दे पर विपक्ष हंगामा कर रहा था. लोकसभा में कूदने की कोशिश करने वाले युवक को अभी पुलिस और सुरक्षा एजेंसी के हवाले किया जायेगा. फिलहाल युवक को अज्ञात जगह ले जाया गया है.