नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली में एक तेंदुए का आतंक इस कदर बढ़ गया है कि लोग अपने घर से बाहर निकलने से डरने लगे हैं. लोगों का बाहर फ्री होकर टहलना भी लगभग बंद हो गया है. हर किसी को इस बात का डर है कि कहीं तेंदुआ हमला ना कर दे.
दिल्ली में स्थित यमुना बायोडायवर्सिटी पार्क में एक तेंदुआ दिखायी दिया है. पिछले कुछ समय से लगातार कर्मचारियों को किसी जानवर के पैर के निशान पार्क में देखने को मिल रहे थे. सोमवार को अचानक तेंदुआ की तस्वीर कैमरे में कैद हो गयी.
दिल्ली के बाहरी इलाके में स्थित बुराड़ी के पास बने यमुना बायोडायवर्सिटी पार्क का काफी बड़ा हिस्सा जंगल से घिरा हुआ है. अक्सर यहां पर कुछ छोटे जानवर दिखायी देते रहते हैं लेकिन तेंदुआ काफी सालों बाद दिखायी दिया है. तेंदुआ दिखने से पार्क प्रशासन अब अलर्ट पर है और लगातार तेंदुए को ट्रैक कर रहे हैं. यह तेंदुआ 15 दिन पहले दिल्ली में घुस आया है.
ये तो बात हो गई दिल्ली की, अब आपको यह जानकर भी आश्चर्य होगा कि बाघ से जुड़ी हुई एक घटना यूपी के पीलीभीत में भी हुई है. पीलीभीत में एक बाघ जंगल से भटकता हुआ रिहाइशी इलाके में घुस गया और उसके बाद एक घर में.
घरवालों ने जैसे ही बाघ को देखा, भाग खड़े हुए, लेकिन इन लोगों की भीड़ बाघ को देखकर घर के सामने इकट्ठा हो गई. लोगों की भीड़ ने क्या किया इस बाघ के साथ. वीडियो पर क्लिक करके देखें पूरा शो.