Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • नोटबंदी पर राज्यसभा में हंगामा, विपक्ष ने कहा- बाहर बोलते हैं PM मोदी, संसद में क्यों नहीं ?

नोटबंदी पर राज्यसभा में हंगामा, विपक्ष ने कहा- बाहर बोलते हैं PM मोदी, संसद में क्यों नहीं ?

कालेधन पर रोक लगाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 500 और 1000 के नोट बैन करने के फैसले को लेकर संसद में आए दिन विपक्ष जोरदार हंगामा कर रहा है. शुक्रवार को विपक्ष ने राज्यसभा में पीएम मोदी के न आने को लेकर सवाल उठाए हैं.

Advertisement
  • November 25, 2016 6:19 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. कालेधन पर रोक लगाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 500 और 1000 के नोट बैन करने के फैसले को लेकर संसद में आए दिन विपक्ष जोरदार हंगामा कर रहा है. शुक्रवार को विपक्ष ने राज्यसभा में पीएम मोदी के न आने को लेकर सवाल उठाए हैं.
 
विपक्ष ने कहा है कि पीएम मोदी संसद के बाहर बयान देते हैं उन्हें संसद में आकर बोलना चाहिए, वह संसद में क्यों नहीं आते. विपक्ष ने पीएम मोदी के कालेधन के लिए तैयारी न कर पाने के बयान पर कड़ा विरोध जताते हुए कहा है कि उन्हें इस बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए.
 
सपा नेता रामगोपाल यादव ने कहा कि पीएम मोदी ने कालेधन पर तैयारी न कर पाने का बयान देकर एक तरह से विपक्ष को चोर बताया है, इसलिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए. बता दें कि प्रधानमंत्री ने आज संविधान दिवस के अवसर पर पुस्तकों के विमोचन के मौके पर कहा था कि कालाधन रखने वालों को तैयारी का मौका नहीं मिला था, इसलिए वह लगातार विरोध कर रहे हैं.
 
मोदी के इस बयान पर कड़ा ऐतराज जताते हुए कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने राज्यसभा में कहा कि पीएम मोदी ने आज जिस तरह से आरोप लगाया है कि विपक्ष कालेधन पर तैयारी नहीं कर पाई, वह देश का अपमान है. इस तरह का आरोप कैसे लगा सकते हैं, इसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए.
 
इस मामले में राज्यसभा में प्रधानमंत्री माफी मांगो के नारे लगे, जिसके बाद सदन में हंगामा होने लगा. हंगामे के बाद राज्यसभा की कार्यवाही को 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है, तो वहीं लोकसभा को 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.

Tags

Advertisement