नई दिल्ली: नोटबंदी पर अपने रुख को नरम करने के एक दिन बाद शिवसेना ने फिर मोदी सरकार पर निशाना साधा है. शिवसेना ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का समर्थन देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला है.
शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने को कहा कि पूर्व पीएम विश्व प्रसिद्ध अर्थशास्त्री हैं इसलिए उनके बयान पर गंभीरता से विचार किया जाना चाहिए. साथ ही ठाकरे ने चेतावनी भी देते हुए कहा कि माहौल नहीं बदला तो कड़ा कदम उठाएंगे.
उद्धव ठाकरे ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान जनता ने बड़े मन से वोट किया था, लेकिन अब वे ही लोग खून के आंसू रो रहे हैं. ऐसे में भावुकता का क्या मतलब बनता है. उद्धव ने पीएम मोदी पर नोटबंदी के मामले में अकेले ही फैसले लेना का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि सवा सौ करोड़ जनता का निर्णय एक व्यक्ति लेता है. इस फैसले के बाद अब ऐसा नहीं लगता कि यह केंद्र सरकार आम जनता की है.
ठाकरे ने चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसी स्थिति में जरूरत पड़ने पर शिवसेना मोदी सरकार के खिलाफ रुख कड़ा करने में देर नहीं लगाएंगी. ठाकरे ने कहा कि इस तरह से फिरौती की रकम वसूली की जाती है उसी तरह से मासूम जनता से पैसा इकट्ठा किया जा रहा है. इसलिए ये भी सवाल उठाया जा रहा है कि क्या काले पैसे की वसूली में कहीं प्रधानमंत्री के मन में कोई खोट है.
राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के तीन पार्षद गुरुवार को शिवसेना में शामिल हुए. इस दौरान उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर निशाना साधा.