नई दिल्ली: संसद के सदनों में नोटबंदी को लेकर हंगामा लगातार जारी है. इस हंगामें के दौरान संसद के राज्यसभा सदन में एक ऐसा मौका भी आया जब सदन के सदस्य अपनी हंसी को रोक नहीं पाए थे. मामला इतना मजेदार था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्तमंत्री अरुण जेटली भी ठहाके लगाने पर मजबूर हो गए.
उत्तर प्रदेश में बेफिक्र होकर घूम सकते हैं पीएम
दरअसल, राज्यसभा में नोटबंदी पर हो रही बहस के दौरान समाजवादी पार्टी से सांसद नरेश अग्रवाल ने कहा कि पीएम मोदी उत्तर प्रदेश में बेफिक्र होकर घूम सकते हैं. यूपी में कानून व्यवस्था बहुत अच्छी है. अग्रवाल की इस बात पर पीएम समेत कई सांसद अपनी हंसी नहीं रोक पाए थे.
अरूण जेटली को विश्वास में नहीं ले पाए
उन्होंने ये भी कहा कि प्रधान मंत्री नोटबंदी का फैसला लेने में अपनी सरकार के वित्त मंत्री अरूण जेटली को भी विश्वास में नहीं ले पाए. आगे उन्होंने कहा कि अरूण जेटली को अगर इस बारे में पता होता तो वह उन्हें जरूर बताते. इतना कहते ही सदन में मौजूद सभी लोग हंस पड़े.
भावुक प्रधानमंत्री
अग्रवाल ने पीएम मोदी के भावुक होने का जिक्र करते हुए कहा कि भावुक प्रधानमंत्री देश की रक्षा कैसे करेंगे? अगर देश के प्रधानमंत्री को जान का खतरा हो सकता है तो पाकिस्तान से हमारे देश की रक्षा कौन करेगा? इसके अलावा उन्होंने कहा कि पीएम मोदी जब भावुक होकर जान को खतरा होने की बात करते हैं तो उन्हें बहुत दुख होता है.
काला धन नहीं ला पाए
वहीं अग्रवाल ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि नोटबंदी का फैसला यूपी में होने वाले चुनावों को ध्यान में रखकर लिया गया है. उन्होंने कहा कि वे काले धन की बात करते हैं लेकिन विदेशों से अब तक कुछ भी काला धन वापस नहीं आया है.
बता दें कि नरेश अग्रवाल का नाम 1997 में उस समय यूपी की राजनीति की सुर्खियों में आया था जब उन्होंने कल्याण सिंह की सरकार को बचाने के लिए कांग्रेस विधायक दल में ही फूट डाल दी थी. अपनी अलग लोकतांत्रिक कांग्रेस पार्टी बनाकर हुए उन्होंने दो तिहाई से ज्यादा विधायकों के साथ कल्याण सिंह से हाथ मिलाया था और उनकी सरकार में मंत्री भी बन गए थे.