Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • कल से बैक नहीं बदलेंगे 500 और 1000 के पुराने नोट, सिर्फ जमा लेंगे 31 दिसंबर तक

कल से बैक नहीं बदलेंगे 500 और 1000 के पुराने नोट, सिर्फ जमा लेंगे 31 दिसंबर तक

मोदी सरकार ने नोटबंदी पर एक और बड़ा फैसला लिया है. अब कल से यानी शुक्रवार से बैंकों में पुरानेे नोट नहीं बदले जाएंगे. नए निर्देश के मुताबिक शुक्रवार से बैंकों में केवल पुराने नोट 31 दिसंबर तक जमा होंगे. वहीं 1000 के नोट कभी भी नहीं चलेंगे सिर्फ बैंकों में जमा होंगे.

Advertisement
  • November 24, 2016 2:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

नई दिल्ली: मोदी सरकार ने नोटबंदी पर एक और बड़ा फैसला लिया है. अब कल से यानी शुक्रवार से बैंकों में पुरानेे नोट नहीं बदले जाएंगे. नए निर्देश के मुताबिक शुक्रवार से बैंकों में केवल पुराने नोट 31 दिसंबर तक जमा होंगे. वहीं 1000 के नोट कही भी नहीं चलेंगे सिर्फ बैंकों में जमा होंगे.

साथ ही अब पेट्रोल पंप, अस्पतालों, रेलवे, मेट्रो, दवाखानों पर पुराने नोट चलेंगे. आज रात इसकी मियाद खत्म हो रही थी. वहीं 15 दिसंबर तक सभी सरकारी स्कूलों में फीस के रुप में 2000 रुपये तक पुराने नोट लिए जाएंगे.

मोबाइल से डायल करें *99*बैंक कोड# और स्क्रीन पर देखें बैलेंस, मिनी स्टेटमेंट और भी बहुत कुछ…

विशेष स्थानों मसलन पेट्रोल पंप, सरकारी अस्‍पताल, ट्रेन, मेट्रो, हवाई यात्रा, मिल्‍क बूथ, पब्लिक ट्रांसपोर्ट, बिजली बिल, पानी बिल, स्‍थानीय निकाय के बिल व टैक्‍स, फार्मेसी, सिलेंडर, रेलवे कैटरिंग, स्‍मारकों के टिकट, कोर्ट फीस, सहकारी स्टोर, सेंट्रल और स्टेट कॉलेजों में 500 के नोट चलेंगे. 1000 रुपये के पुराने नोट अब बैंकों में ही जमा कराने होंगे.

1. प्रीपेड मोबाइल का रिचार्ज 500 रुपये तक ही हो सकेगा. इसके लिए 500 के पुराने नोट लिए जाएंगे.

2. उपभोक्ता सहकारी दुकानों से खरीद की सीमा एक बार में 5000 रुपये तक.

3. पानी और बिजली का बिल का भुगतान 500 के नोट से हो सकेंगे.
 
4. 3 दिसंबर से 15 दिसंबर तक टोल प्लाजा पर 500 के पुराने नोट लिए जाएंगे (2 दिसंबर तक सारे टोल फ्री हैं)
 
नोट- अब जहां भी पैसों का इस्तेमाल होगा वहां केवल 500 के ही पुराने नोट लिए जाएंगे.
 

Tags

Advertisement