नई दिल्ली: यदि आप 2017 के IIT (JEE) मेन परीक्षा के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो आपका पास आधार कार्ड का होना जरूरी है. बिना आधार कार्ड के आप मेन के लिए अप्लाई नहीं कर सकते.
जेईई मेन 2017 में शामिल होने वाले छात्रों को रजिस्ट्रेशन के समय अपना आधार कार्ड नंबर और वही नाम, डेट ऑफ बर्थ और जेंडर भरना होगा. इस बात का पूरा ध्यान रहना चाहिए कि रजिस्ट्रेशन में दिया गया नाम, जन्म तारीख आधार कार्ड से मैच करना चाहिए.
सीबीएसई ने वेबसाइट पर एक नोटिस जारी करते हुए कहा है कि सभी छात्र अपने स्कूल डेटा से आधार कार्ड का डेटा मैच करा लें, नहीं तो वे फॉर्म भरने से वंचित रह सकते हैं. जेईई के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने की प्रक्रिया 1 दिसंबर से शुरू होगी. आवेदन की अंतिम तारीख 2 जनवरी होगी, वहीं फीस 3 जनवरी तक भरा जा सकता है. 2017 में जेईई की परीक्षा 2 अप्रैल से शुरु हो रही है.