Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पीएम से मिले UP सीएम अखिलेश, कहा- नोटबंदी पर हुई चर्चा, मोदी को चिंता है आम आदमी की

पीएम से मिले UP सीएम अखिलेश, कहा- नोटबंदी पर हुई चर्चा, मोदी को चिंता है आम आदमी की

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. मुलाकात के बाद अखिलेश ने कहा कि उन्होंने नोटबंदी के मुद्दे पर पीएम मोदी से चर्चा की, उन्हें आम आदमी की चिंता है.

Advertisement
  • November 24, 2016 9:22 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. मुलाकात के बाद अखिलेश ने कहा कि उन्होंने नोटबंदी के मुद्दे पर पीएम मोदी से चर्चा की, उन्हें आम आदमी की चिंता है.
 
अखिलेश ने कहा, ‘नोटबंदी के मुद्दे पर पीएम के साथ चर्चा हुई. उन्हें आम आदमी की चिंता है, वह उनके बारे में सोचते हैं.’ अखिलेश ने बताया की मुलाकात में नोटबंदी से आम जनता को हो रही परेशानियों पर चर्चा की गई. 
 
उन्होंने कहा, ‘कहीं न कहीं आम आदमी को चिंता है, सरकार को कम से कम किसानों को थोड़ी छूट देनी चाहिए.’
 
 
नोटबंदी के बाद अखिलेश यादव ने पहले भी यही बात कही थी. उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि केंद्र सरकार को कम से कम देश भर के गांवों और जिलों में विशेष बैंकिंग की व्यवस्था करनी चाहिए थी, जिससे किसानों, गांववासियों और बाकी लोगों को सहायता मिल सके.
 
बता दें कि कालेधन को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 500 और 1000 के नोट बैन करने के फैसले के बाद से ही जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस मुद्दे पर विपक्ष भी संसद में रोज हंगामे कर रहा है.

Tags

Advertisement