Advertisement

PAK-TA रूस का फ्यूचर आर्मी कैरियर एयरक्राफ्ट

रशिया विश्व का दूसरा सबसे बड़ा देश है. आर्थिक, राजनीतिक, सामाजिक व्यवस्था इसको विश्व की दूसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनाती है. इसकी खासियत में एक और उपलब्धि जुड़ने वाला है. वह है 80 PAK-TA एयरक्राफ्ट. रिपोर्ट्स के मुताबिक दुनिया पर रशिया 2024 तक राज करेगा क्योंकि रूस 80 PAK-TA एयरक्राफ्ट बनाने जा रहा है.

Advertisement
  • November 24, 2016 9:10 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: रशिया विश्व का दूसरा सबसे बड़ा देश है. आर्थिक, राजनीतिक, सामाजिक व्यवस्था इसको विश्व की दूसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनाती है. इसकी खासियत में एक और उपलब्धि जुड़ने वाला है. वह है 80 PAK-TA एयरक्राफ्ट. रिपोर्ट्स के मुताबिक दुनिया पर रशिया 2024 तक राज करेगा क्योंकि रूस 80 PAK-TA एयरक्राफ्ट बनाने जा रहा है.
 
क्या है एयरक्राफ्ट PAK-TA? 
क्या है एयरक्राफ्ट PAK-TA? 7 घंटे में दुनिया के किसी भी कोने में जा सकता है. PAK-TA एयरक्राफ्ट की अधिकतम रफ्तार-2,000k/h. PAK-TA एयरक्राफ्ट की वजन क्षमता- 2 लाख किलो. इस एयरक्राफ्ट की फ्लाइंग रेडियस- 7,000km. बगदादी भी उसके वार से नहीं बचेगा. इस एयरक्राफ्ट का प्राइमरी फ्यूल ATF है. इस एयरक्राफ्ट को पुतिन का पुष्पक विमान भी कह सकते हैं.
 

Tags

Advertisement