नोटबंदी पर PM के सर्वे को लेकर शत्रुघ्न सिन्हा का ट्वीट, कहा- ‘मूर्खों की दुनिया में जीना बंद करें’

फिल्म अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने नोटबंदी के मुद्दे पर अपनी ही सरकार को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने एक ट्वीट में पीएम का नाम लिए बिना नोटबंदी पर कराये गए उनके सर्वे पर प्रश्नचिन्ह लगाया है.

Advertisement
नोटबंदी पर PM के सर्वे को लेकर शत्रुघ्न सिन्हा का ट्वीट, कहा- ‘मूर्खों की दुनिया में जीना बंद करें’

Admin

  • November 24, 2016 6:35 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

फिल्म अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने नोटबंदी के मुद्दे पर अपनी ही सरकार को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने एक ट्वीट में पीएम का नाम लिए बिना नोटबंदी पर कराये गए उनके सर्वे पर प्रश्नचिन्ह लगाया है. 

उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि ”मूर्खों की दुनिया में जीना बंद करें. ये मनगढ़ंत कहानियां और सर्वे निहित स्वार्थों के लिए किया गया है.”

इसके बाद दूसरे ट्वीट में उन्होंने कहा कि ”इस मुद्दे की गहराई में जाने की जरुरत है. गरीबों, मतदाताओं, समर्थकों और महिलाओं की तकलीफ़ को समझना चाहिए.”

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा कि ”खराब समय में इकट्ठा की गई माताओं और बहनों की गाढ़ी कमाई की तुलना काले धन से नहीं होनी चाहिए.”

बता दें कि मंगलवार को पीएम मोदी ने मंगलवार को नरेंद्र मोदी एप लोगों से नोटबंदी पर अपनी राय देने के लिए कहा था. इस सर्वे के नतीजों के मुताबिक़ तीजों में निकल कर सामने आया कि 98 फीसदी लोगों का मानना है कि देश में काला धन है. इतना ही नहीं इसे रोकने के लिए लोगों ने 500 और 1000 के नोट बैन करने के मोदी सरकार के फैसले का समर्थन किया.

NM एप के सर्वे में लोगों नें किया नोटबंदी का समर्थन, PM ने कहा धन्यवाद

 

Tags

Advertisement