नई दिल्ली: सफदरजंग अस्पताल में बीते दिन मरीज के साथ मौजूद लोगों ने अस्पताल के डॉक्टर की पिटाई कर दी. इस पिटाई की वजह से अस्पताल के कुछ रेजिडेंट डॉक्टर अब हड़ताल पर चले गए हैं. इस वजह से इमरजेंसी विभाग में मरीजों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
रिपोर्ट के मुताबिक आपातकालिन वार्ड में जब मरीजों को देखने के लिए जूनियर डॉक्टर गया तो एक मरीज के साथ मौजूद कुछ लोगों ने डॉक्टर की पिटाई कर दी. पिटाई करने वाले चाहते थे कि दूसरे मरीजों से पहले उनके साथ मौजूद मरीज को पहले देखा जाए.
महिला डॉक्टर के साथ भी हुई हाथापाई
अस्पताल के एक डॉक्टर के मुताबिक बीते शुक्रवार को कुछ ऐसी ही घटना बाल चिकित्सा वार्ड में एक जूनियर महिला डॉक्टर के साथ हुई थी. तब एक मरीज के साथ मौजूद लोगों ने महिला डॉक्टर के साथ हाथापाई की थी.
बता दें कि पिटाई को लेकर ही अस्पताल के डॉक्टर ने हड़ताल शुरू कर दी है. डॉक्टर एफआईआर दर्ज करने के साथ ही अस्पताल में सुरक्षा बढ़ाने की भी मांग कर रहे हैं. वहीं पुलिस का कहना है कि उनको इस मामले से जुड़ी कोई शिकायत नहीं मिली है.